कनाडा से बढ़ते तनाव के बीच सऊदी अरब ने भी भारत को बड़ा झटका दिया है। सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में मुसलमानों की इस्लामी पहचान बनाए रखने और उनकी गरिमा को बनाए रखने में हम उनके साथ खड़े हैं।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर समेत कोई भी क्षेत्र जो संघर्ष और अशांति से जूझ रहा है, सऊदी अरब हमेशा उनके साथ खड़ा है। मुस्लिम लोगों की इस्लामी पहचान बनाए रखने के प्रयासों में सऊदी अरब हमेशा उनके साथ खड़ा है। उन्होंने जम्मू कश्मीर को मुद्दे को क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता के लिए गंभीर चुनौती बताया।
मीडिया खबरों के अनुसार, फरहान ने कहा है कि सऊदी अरब हमेशा संघर्ष में शामिल पक्षों के बीच समझौता कराने और अंतरराष्ट्रीय प्रस्तावों के अनुरूप शांतिपूर्ण समाधान का पैरोकार रहा है।
सऊदी अरब के विदेश मंत्री का यह बयान भारत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। वहीं भारत पहले ही साफ कर चुका है कि वह कश्मीर मामले में किसी अन्य देश का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं करेगा।