इंदौर में भीषण हादसा, 50 फुट गहरी खाई में गिरी बस, 5 लोगों की मौत, 17 से ज्यादा घायल

Webdunia
गुरुवार, 23 जून 2022 (18:31 IST)
इंदौर। इंदौर में गुरुवार दोपहर को बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सिमरोल थाना क्षेत्र में भैरव घाट पर एक यात्री बस अनियंत्रित होकर 50 फुट गहरी खाई में गिर गई। यह बस इंदौर से खंडवा जा रही थी। इस भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।हादसे को लेकर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा दुख जताया है। घटना की जानकारी लगते ही तत्काल 108 एंबुलेंस सहित पुलिस मौके पर पहुंच गई। इंदौर से 4 एंबुलेंस भी घटनास्थल पर भेजी गई हैं।

इसकी पुष्टि सिमरोल टीआई आरएस भदौरिया ने की है।जानकारी के मुताबिक बस भैरव घाट के पास 50 फुट गहरी खाई में जाकर गिर गई। बस पूरी तरह उलट गई। उसके चारों पहिए ऊपर हो गए। यात्रियों को घाट से ऊपर लाने का प्रयास किया जा रहा है।
घटना की जानकारी लगते ही तत्काल 108 एंबुलेंस सहित पुलिस मौके पर पहुंच गई। इंदौर से 4 एंबुलेंस भी घटनास्थल पर भेजी गई हैं। घायलों को आसपास के अस्पताल भेजा जा रहा है। राहगीरों ने बताया कि बस में 50 से 60 लोग मौजूद थे। कलेक्टर मनीष सिंह भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि हादसा खंडवा रोड पर सिमरोल के आगे घाट सेक्शन में हुआ है। बस काफी ऊंचाई से गिरी है। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई।हादसे को लेकर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर गहरा दुख जताया है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

मिर्जापुर में PM मोदी बोले, 4 जून को बड़ा मंगल, फिर बनेगी मोदी सरकार

दिल्ली से गुजरात तक आग ने ली 38 की जान, हादसों का जिम्मेदार कौन?

अकोला महाराष्ट्र का सबसे गर्म शहर, धारा 144 लागू

भोजशाला सर्वेक्षण के दौरान GPS और रडार मशीन का इस्तेमाल, हिंदू पक्ष का दावा

श्रद्धालुओं से भरी बस पर पलटा डंपर, शाहजहांपुर में 11 लोगों की मौत

अगला लेख