इंदौर के आश्रम से नाबालिग लड़के के अपहरण का दावा, CCTV फुटेज में सुराग नहीं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 10 जुलाई 2024 (15:31 IST)
Bal Ashram Indore: इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर में 6 बच्चों की मौत से चर्चा में आए एक आश्रम का 16 वर्षीय लड़का लापता हो गया है। आश्रम प्रबंधन ने मानसिक रूप से कमजोर लड़के को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर अगवा किए जाने का दावा करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
 
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) आशीष पटेल ने बताया कि शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के श्री युगपुरुष धाम बाल आश्रम में हैजे के प्रकोप के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद कुछ बच्चों को 6 जुलाई को खंडवा नाका स्थित अखंड परमानंद आश्रम में एहतियात के तौर पर भेजा गया था।

ALSO READ: नर्क सी जिंदगी, बच्‍चियों को सैनेटरी पैड नहीं, पोस्‍टमार्टम में पेट खाली मिले, पत्‍तल चाटते थे युगपुरुष आश्रम के बच्‍चे
 
उन्होंने बताया कि आश्रम प्रबंधन ने तेजाजी नगर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है कि इन बच्चों में शामिल आनंद (16) को किसी अज्ञात बदमाश ने बहला-फुसलाकर 8 जुलाई को अगवा कर लिया। एसीपी ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के 8 जुलाई के फुटेज में यह लड़का नहीं दिखा है। उन्होंने बताया कि हम 8 जुलाई से पहले के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं।

ALSO READ: इंदौर के आश्रम में 6 बच्चों की मौत, एक को बिना पोस्टमॉर्टम दफनाया
 
पटेल ने बताया कि श्री युगपुरुष धाम बाल आश्रम के प्रबंधन के मुताबिक लापता लड़का मानसिक रूप से कमजोर है और उसे हरदा की बाल कल्याण समिति ने जनवरी में इंदौर भिजवाया था। उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़के के लापता होने के मामले की तमाम पहलुओं से जांच की जा रही है।
 
अधिकारियों ने बताया कि श्री युगपुरुष धाम बाल आश्रम के भीतर 4 बच्चों ने हैजे से पीड़ित होने के बाद 1 और 2 जुलाई के बीच दम तोड़ा जबकि इस संस्थान में 30 जून को जान गंवाने वाले 1 बच्चे के बारे में दावा किया गया था कि उसकी मौत दौरे पड़ने के कारण हुई थी।
 
उन्होंने बताया कि आश्रम के 1 अन्य बच्चे की 29 और 30 जून की दरमियानी रात मौत हुई थी लेकिन आश्रम प्रबंधन ने इस बच्चे की मौत की जानकारी प्रशासन को नहीं दी थी और उसके शव को परिजनों को सौंपे जाने के बाद एक स्थानीय श्मशान में अंतिम संस्कार कर दिया गया था।

ALSO READ: Indore : युगपुरुष धाम आश्रम में 2 दिन के भीतर 3 बच्चों की मौत से हड़कंप, ठहाके लगाने वाले SDM को पद से हटाया
 
अधिकारियों के मुताबिक आश्रम प्रबंधन का दावा है कि इस बच्चे की मौत मिर्गी से हुई थी लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा गठित उच्चस्तरीय समिति की जांच में आश्रम में क्षमता से अधिक बच्चों को भर्ती किए जाने, बच्चों का मेडिकल रिकॉर्ड उचित तरीके से नहीं रखे जाने और संस्थान के रखरखाव की अन्य गड़बड़ियों का भी खुलासा हुआ।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी का डबल अटैक, कहा- मोदी, केजरीवाल भ्रष्ट और कायर

ब्वॉयफ्रेंड की क्रूरता और यौन उत्पीड़न की शिकार लड़की की मौत

DeepSeek ने हिला डाली दुनिया, भारतीय पूछ रहे हैं कब आएगा अपना देसी AI?

भीड़ ने की आदिवासी महिला की पिटाई, निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया, 12 लोग गिरफ्तार

सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति मुर्मू को कहा Poor Lady, मचा बवाल, नाराज भाजपा ने किया पलटवार

सभी देखें

नवीनतम

किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ी, जानिए बजट में किसानों के लिए क्या है खास?

LIVE: निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, जानिए क्या कहा?

बजट से पहले महंगा हुआ विमान ईंधन, LPG की कीमत में दूसरी बार कटौती

Share bazaar: केंद्रीय बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार में आई तेजी, Sensex 136 और Nifty 20 अंक चढ़ा

सनी लियोनी के रेस्तरां-बार के निर्माण पर रोक, हाईकोर्ट परिसर को था खतरा

अगला लेख