Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर में कांग्रेस के प्रदर्शन में वॉटर केनन के प्रेशर से गिरा कैमरामैन, घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंदौर में कांग्रेस के प्रदर्शन में वॉटर केनन के प्रेशर से गिरा कैमरामैन, घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

इंदौर , मंगलवार, 6 अगस्त 2024 (21:53 IST)
Congress leaders hold protest against scams in Indore : इंदौर नगर निगम (IMC) के कथित घोटालों और स्थानीय करों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) की अगुवाई में प्रमुख विपक्षी दल के सैकड़ों कार्यकर्ता मंगलवार को सड़क पर उतरे और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
ALSO READ: IIT Indore ने फौजियों के लिए बनाए खास जूते, हर कदम से बनेगी बिजली
चश्मदीदों ने बताया कि अवरोधक हटाकर नगर निगम परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की तेज बौछार छोड़ी जिससे कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता और 2 मीडियाकर्मी नीचे गिरकर घायल हो गए। इसमें एक कैमरामैन घायल हो गया।

कैमरामैन को वाटरकेनन का प्रेशर लगा। बैरिकेड्स पर गिरा तो सिर में गंभीर चोट आई। पहले एमवाय ले जाया गया, वहा से शेल्बी हॉस्पिटल रेफर किया गया। पटवारी ने विरोध-प्रदर्शन के दौरान सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि नगर निगम में सीवर लाइन डालने और अन्य कामों में करीब 2,000 करोड़ रुपए के घोटाले हुए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रधानमंत्री मोदी नीलकंठ की तरह हैं, सबको 'अमृत' देते हैं: बोम्मई