MP : सरकारी कार्यशाला में विजय शाह की फोटो पर भड़के अफसर, मंत्री की जगह लगाई PM मोदी की तस्वीर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 16 मई 2025 (00:18 IST)
Indore Madhya Pradesh News : मध्यप्रदेश सरकार द्वारा यहां बृहस्पतिवार को आयोजित एक कार्यशाला के दौरान अजीबो-गरीब घटनाक्रम देखने को मिला, जब इस आयोजन के 'बैकड्रॉप' पर राज्य के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह की तस्वीर छिपाने के लिए इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर चिपका दी गई। 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी मीडिया से साझा करने वाली भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर शाह की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जारी विवाद के बीच यह घटनाक्रम सामने आया। चश्मदीदों ने बताया कि कार्यशाला की शुरुआत से पहले आला अधिकारियों की नजर जब इस 'बैकड्रॉप' पर पड़ी, तो उन्होंने नाराजगी जताई जिसके बाद शाह की तस्वीर पर आनन-फानन में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर चिपका दी गई।
 
विवादास्पद टिप्पणी पर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के खुद संज्ञान लेने के बाद शाह के खिलाफ इंदौर जिले के मानपुर थाने में गंभीर आरोपों में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। इसके बाद प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर हमला तीव्र करते हुए मंत्री को बर्खास्त किए जाने की मांग तेज कर दी है।
ALSO READ: क्या विजय शाह का होगा मंत्री पद से इस्तीफा, CM डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान
चश्मदीदों ने बताया कि यहां जिस कार्यशाला में शाह की तस्वीर छिपाए जाने का घटनाक्रम सामने आया, उसका आयोजन राज्य के जनजातीय कार्य विभाग ने किया था। शाह इस विभाग के मंत्री हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्यशाला वन अधिकार अधिनियम 2006 को लेकर जिलास्तरीय वन अधिकार समितियों के प्रशिक्षण के लिए आयोजित की गई थी। इसमें जनजातीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव गुलशन बामरा भी शामिल हुए थे।
 
चश्मदीदों के मुताबिक कार्यशाला के मूल 'बैकड्रॉप' पर एक ओर मुख्यमंत्री मोहन यादव की तस्वीर छपी थी, तो दूसरी ओर जनजातीय कार्य मंत्री शाह की तस्वीर लगाई गई थी। चश्मदीदों ने बताया कि कार्यशाला की शुरुआत से पहले आला अधिकारियों की नजर जब इस 'बैकड्रॉप' पर पड़ी, तो उन्होंने नाराजगी जताई जिसके बाद शाह की तस्वीर पर आनन-फानन में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर चिपका दी गई।
ALSO READ: MP के मंत्री विजय शाह पर FIR, किन धाराओं में दर्ज हुआ केस, कितनी हो सकती है सजा?
इस घटनाक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं। हालांकि सरकारी अधिकारी इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। जनजातीय कार्य विभाग के इंदौर संभाग के उपायुक्त बृजेश पांडे भी इस कार्यशाला में शामिल हुए थे। सरकारी कार्यशाला में विभागीय मंत्री शाह की तस्वीर छिपाए जाने की वजह पूछे जाने पर पांडे ने कहा, मुझे इस मामले में कुछ भी जानकारी नहीं है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं नेपाल में भड़की हिंसा का असली गुनहगार, क्‍यों चर्चा में हैं ओली को इशारों पर नचाने वाली चीनी सुंदरी हाओ यांकी

नेपाल में तख्तापलट के पीछे एक और कहानी, कौन हैं हृदयेन्द्र शाह और क्या है राज परिवार से इनका संबंध

Nano Banana 3d figurines क्या है, Ghibli के बाद क्यों हुआ इतना वायरल, सोशल मीडिया पर पोस्ट की होड़, खुद कैसे करें क्रिएट

Alto और Wagon R होगी देश की सबसे सस्ती कार, क्या है GST का गणित

नेपाल में तख्तापलट के बाद अंतरिम सरकार के गठन पर गहराया संकट, बड़ा सवाल, क्या भटक गया Gen-Z आंदोलन?

सभी देखें

नवीनतम

नेपाल में भारतीयों की बस पर हमला, पशुपतिनाथ मंदिर से लौट रहे थे पर्यटक, कई यात्री घायल

वोट चोरी देश का सबसे बड़ा मुद्दा, प्रधानमंत्री मोदी की मणिपुर यात्रा पर क्या बोले राहुल गांधी

डोनाल्ड ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ पर बोले RSS प्रमुख भागवत, उन्हें डर लगने लगा है

मिली लाड़ली बहना की राशि, खिले महिलाओं के चेहरे, सीएम डॉ. मोहन ने कहा- नारी शक्ति के लिए खजाने में कोई कमी नहीं

मुंबई एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, रनवे पर टूटा स्पाइसजेट विमान का पहिया

अगला लेख