इंदौर में 5 हजार के लिए कर्मचारी ने खाक कर दिया करोड़ों का कपड़ा मार्केट, ऐसे हुआ खुलासा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 21 मार्च 2025 (12:23 IST)
File photo
इंदौर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पूर्व कर्मचारी ने सिर्फ इसलिए करोड़ों के कपड़ा मार्केट में आग लगा दी, क्‍योंकि उसका सेठ उसे 5 हजार रुपए नहीं दे रहा था। दरअसल, जिस दुकान में वो काम करता था, वहां उसका 5 हजार रुपए का बकाया था। बकाया नहीं मिलने पर उसने दुकान में आग लगा दी। आग पूरे मार्केट में फैल गई और 13 दुकानें जलकर खाक हो गई। सीसीटीवी में कर्मचारी की यह हरकत कैद हो गई।

घटना इंदौर के सराफा थाना क्षेत्र की है। यहां स्थित श्रृंगी ऋषि मार्केट में लगी आग से करोड़ों का कपड़ा मार्केट स्‍वाहा हो गया। पुलिस जांच में सामने आया कि यह आग एक पूर्व कर्मचारी ने बदले की भावना से लगाई थी। इस आगजनी में 13 दुकानें जलकर खाक हो गई। वहीं, 5-7 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

ऐसे खुला आग का राज : पहले घटना के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया था, लेकिन दुकानदारों ने अपनी जांच शुरू की तो हैरान रह गए। माही डिजाइन नामक दुकान के सीसीटीवी फुटेज में रात 3 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। यह कोई और नहीं, बल्कि सोनम कलेक्शन के मालिक भारत का पूर्व कर्मचारी देवा था।

एक हफ्ते पहले नौकरी से निकाला था : बता दें कि देवा सात दिन पहले ही भारत से बहस के बाद नौकरी से निकाला गया था। दुकानदारों ने जब फुटेज पुलिस को दिखाया तो तुरंत टीआई सुरेंद्रसिंह रघुवंशी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई और रात में ही देवा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी देवा ने कबूल किया कि वह भारत की दुकान पर काम करता था और उसे 13 मार्च को नौकरी से निकाल दिया गया था। उसका 7 हजार रुपए का हिसाब था, लेकिन भारत ने सिर्फ 2 हजार दिए। इसी बात से नाराज होकर उसने बदला लेने की ठान ली। बता दें कि इंदौर में रंगपंचमी की वजह से घटना वाले कोई गार्ड ड्यूटी पर नहीं था। देवा रात में मार्केट पहुंचा, शराब के नशे में सिगरेट जलाई और भारत की दुकान की ओर फेंक दिया। कुछ देर में पूरा मार्केट जल गया।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

Air India ने पूरी की बोइंग 787 विमानों की जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी

बम की धमकी वाले Email की जांच में उलझी पुलिस, Dark Web और VPN बने बड़ी चुनौती

NCERT की इस नई किताब में बताया कैसे थे अकबर और बाबर

Akash Prime Air Defence System : आकाश प्राइम एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण, S400 से कितना है ताकतवर, पढ़ें खूबियां

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- हम भारत के साथ व्यापार समझौते के बहुत करीब

अगला लेख