Indore News : इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भाजपा नेता गोलू शुक्ला के दफ्तर में बुधवार को अवंतिका गैस पाइप लाइन में लीकेट की वजह आग लग गई। लीकेज की वजह से हुए जबरदस्त विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई। धमाका इतना जोरदार था कि दफ्तर में लगे शटर 50 फीट दूर सड़क पर जा गिरे।
आग की वजह से मरिमाता चौराहे पर स्थित गोलू शुक्ला का दफ्तर और उसके आसपास की दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा। दफ्तर में कांच का कैबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि कैबिन में सो रहे 4-5 लोग हादसे में बाल बाल बच गए।
आग की खबर मिलते ही दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की वजह से प्राचीन मरीमाता मंदिर को भी नुकसान पहुंचा।
हादसे के बाद रामबाग, नारायणबाग, पंतवैद्य कालोनी, स्नेहलतागंज आदि क्षेत्रों में गैस सप्लाय बंद कर दी गई। इस वजह से सुबह लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।