Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'एलर्जिक राइनाइटिस’ पर डेढ़ करोड़ की हैंड बुक नि:शुल्क बांट दी डॉ. सुबीर जैन ने, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुए सम्मानित

हमें फॉलो करें 'एलर्जिक राइनाइटिस’ पर डेढ़ करोड़ की हैंड बुक नि:शुल्क बांट दी डॉ. सुबीर जैन ने, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुए सम्मानित
, शनिवार, 26 मार्च 2022 (17:08 IST)
डेढ़ करोड़ रुपए की हैंड बुक ऑफ एलर्जिक राइनाइटिसकिताब की 29,300 प्रतियों के नि:शुल्क वितरण के लिए डॉ. सुबीर जैन इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा सम्मानित

इंदौर, प्रदेश के ख्यात एलर्जी विशेषज्ञ पूरे देश में अपनी पहचान बनाने वाले इंदौर शहर के गौरव डॉ. सुबीर जैन ने अपनी लिखित पुस्तक से ‘एलर्जिक राइनाइटिस’ के प्रति देशभर के डॉक्टर्स को जागरुक करने का प्रयास किया।

इसके लिए उन्होंने इस विषय पर ‘हैंड बुक ऑफ एलर्जिक राइनाइटिस’ पुस्तक लिखी और उसका नि:शुल्क वितरण शुरू किया।

बीते एक वर्ष में वह इस हैंड बुक की 29 हजार 300 प्रतियां जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है का वितरण कर चुके हैं। इस कार्य के लिए उनका नाम प्रतिष्ठित ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में दर्ज हुआ है।
webdunia

गौरतलब है कि यह किताब उन्होंने सम्पूर्ण भारत में अधिकांश डॉक्टर्स और मेडिकल स्टूडेंट्स को निशुल्क: दी है और यह पुस्तक वितरण  अभियान अभी भी जारी है। जिससे उन्हें इस बीमारी को समझने में आसानी हो और अंततः मरीज लाभान्वित हो।

क्या है किताब में?
एलर्जी, कान, नाक, गला विशेषज्ञ एवं सर्जन डॉ. सुबीर जैन ने बताया कि ‘हैंड बुक ऑफ एलर्जिक राइनाइटिस’ में विश्व एलर्जी संगठन द्वारा प्रतिपादित एवं मान्य सभी तथ्य समाहित हैं।

एलर्जिक राइनाइटिस मतलब ‘नाक की एलर्जी’ के इतिहास, वर्तमान, भविष्य, कारण, निदान एवं, एलर्जिक राइनाइटिस से होने वाले अस्थमा, साइनस का इन्फेक्शन, नाक के मस्से, सुनने में कमी, खर्राटे, ईलाज के लिए नवीनतम दवाईयां, नाक के स्प्रै, इन्हेलर, एलर्जी टेस्ट, इम्यूनोथैरेपी आदि का समावेश है।

डॉक्टर सुबीर जैन इंदौर समेत देशभर में एलर्जी, कान, नाक और गला विशेषज्ञ और सर्जन हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Toyota Price Hike: टोयोटा ने अपने सभी मॉडलों के दाम 4% तक बढ़ाए, अप्रैल से लागू होंगी बढ़ी हुई दरें