Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर एयरपोर्ट पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान

हमें फॉलो करें इंदौर एयरपोर्ट पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान
, बुधवार, 18 अगस्त 2021 (12:41 IST)
इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट एवं युवा पत्रकार एकता मंच के संयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रबोध चंद्र शर्मा थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्‍य अतिथि शर्मा ने झंडावंदन किया। इसके बाद शर्मा ने अभिनंदन पत्र प्रदान कर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया।

पत्रकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर विजय सिंह ने बताया कि इस अवसर पर कमल दामोदरे, वरिष्ठ परिचर (एस-जी) तकनीक, ओमेश कुमार (वरिष्ठ प्रबंधक, संचार), कैलाश चंद्र शर्मा (उपस्कर, संचार) दिब्येंशु कृष्ण (प्रबंधक, वित्त), शिवा पिल्लई (कनिष्ठ कार्यपालक, वित्त), केके सिंह (सहायक महाप्रबंधक, अग्निशमन), जगतपाल सिंह (वरिष्ठ अधीक्षक, अग्निशमन), संजय रियाना (महाप्रबंधक, मानव संसाधन), संजीव द्विवेदी (अधीक्षक, मानव संसाधन), राहुल सोनी (प्रबंधक, मानव संसाधन), श्रीमती ऋचा मसीह (सहायक महाप्रबंधक, इलेक्स-भंडार), कपिला चौधरी (एसआई, सीआईएसएफ), एसआई सत्येन्द्र कुमार सिंह, एसआई निकिन तोमर, वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. रामगुलाम राजदान, डॉ. राहुल राजदान, डॉ. विवेक तिवारी, डॉ. सालकराम सितोले (नगर निगम), शुभम सिसोदिया (नगर निगम) आदि का सम्मान किया गया। 
webdunia
इसी दौरान पत्रकार मंच के मुकेश भारती, शकील खान, हरीश यादव, आशीष अग्रवाल, मनीष सिंह चौहान, आशीष शुक्ला, रूपाली जैन आदि को भी सम्मानित किया गया। 
 
इस अवसर पर सेंट अर्नाल्ड स्कूल, लालाराम नगर की छात्रा 6 वर्षीय खनक मित्तल ने योग का प्रदर्शन किया। मुख्‍य अतिथि शर्मा ने खनक को भी अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट मनिंदर सिंह भी मौजूद थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, NDA की परीक्षा में शामिल हो सकती हैं लड़कियां