नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि 5 सितंबर को होने वाली नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) की परीक्षा में लड़कियां भी शामिल हो सकती है।
अदालत ने अपने आदेश में कहा कि NDA में लड़कियों के दाखिले पर फैसला बाद में होगा।
इससे पहले 15 अगस्त को पीएम मोदी ने भी लाल किले से दिए अपने भाषण में सभी सैनिक स्कूलों के दरवाजे लड़कियों के लिए खोल दिए थे।
उल्लेखनीय है कि अब तक देश में लड़कियों को एनडीए की परीक्षा में शामिल होने की इजाजत नहीं थी। उन्हें सैनिक स्कूलों में भी एडमिशन नहीं मिलता था।