तिरुवनंतपुरम। केरल में कोरोना का खौफ जारी है और मंगलवार को यहां 21 हजार से अधिक संक्रमण के नए मामले सामने आए। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 1 लाख 39 हजार 623 स्वैब नमूनों की जांच की गई।
इनमें 21,613 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वहीं 127 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा बैठे। इसी अवधि में 18,556 मरीज स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के 87 स्थानीय निकायों के अंतर्गत 634 वार्डों में साप्ताहिक संक्रमण जनसंख्या अनुपात (डब्ल्यूआईपीआर) 8 से अधिक है और इन स्थानों पर सख्त प्रतिबंध लगाया जा रहा है।(वार्ता)