इंदौर के मशहूर आई स्‍पेशलिस्‍ट डॉक्टर से 29 लाख की ठगी, झांसा ऐसा कि डॉक्‍टर ने कर्ज लेकर ट्रांसफर कर दिए लाखों

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 31 जनवरी 2025 (17:05 IST)
पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद इंदौर में ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब इंदौर के प्रसिद्ध आई स्‍पेशलिस्‍ट डॉक्‍टर से 29 लाख रुपए की ठगी का केस सामने आया है। डॉक्‍टर को ऑनलाइन डील के जरिये महंगे उपकरण देने का झांसा देकर यह ठगी की गई है। बदमाश में इस कदर झांसा दिया कि डॉक्‍टर ने लोन लेकर उसके अकाउंट में लाखों रुपए ट्रांसफर कर दिए।

क्‍या है पूरा मामला : पलासिया पुलिस के मुताबिक इंदौर के डॉक्टर महेश अग्रवाल 'श्री गणेश नेत्रालय' नाम से अपना क्‍लिनिक संचालित करते हैं। उन्‍हें अपने क्लिनिक के लिए ऑप्थेलमोलॉजी उपकरणों की जरूरत थी। वे इस बारे में लगातार सर्च कर रहे थे, इसी दौरान गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित आदित्य सिटी के राकेश कौल अपना नाम बताकर डॉक्‍टर अग्रवाल से वॉट्सऐप पर संपर्क किया। राकेश कौल ने खुद को ‘केयर ग्लोबल इंडिया’ कंपनी का संचालक बताया। उपकरणों को लेकर दोनों के बीच बातचीत हुई, जिसके बाद डॉक्टर ने कोटक महिंद्रा बैंक के खाते में 5 लाख रुपए जमा कर दिए। इसके बाद उन्होंने 40 लाख रुपए का लोन लिया और उसमें से 19 लाख रुपए राकेश कौल की कंपनी को ट्रांसफर कर दिए।

डील पूरी होने की उम्मीद में डॉक्टर अग्रवाल ने एक बार फिर 5 लाख रुपए का भुगतान किया। इस तरह उन्होंने कुल 29 लाख रुपए राकेश कौल को दिए। लेकिन एक साल बीत जाने के बावजूद उन्हें कोई उपकरण नहीं मिला। जब डॉक्टर ने राकेश कौल से संपर्क किया, तो उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने ईमेल और पत्र भेजे, यहां तक कि कानूनी नोटिस भी भेजा, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जब कोई समाधान नहीं निकला, तो उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी और आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

इंदौर के पलासिया क्षेत्र में एक प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ के साथ बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। 'केयर ग्लोबल इंडिया' नाम की एक कंपनी ने उनसे वॉट्सऐप के जरिए संपर्क कर आंखों के उपकरण देने का वादा किया और लाखों रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बिहार चुनाव से पहले SIR का क्यों है डर? जानिए चुनाव आयोग और विपक्ष का तर्क

Government Jobs : आने वाली है सरकारी नौकरियों की बाढ़, CAPF में 1.09 लाख पद खाली, 72,689 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: दैवीय हस्तक्षेप या राजनीतिक विवशता?

राहुल ने पीएम पद ठुकराया था, मनमोहन सिंह ने किया था ऑफर, सांसद पप्पू यादव का सनसनीखेज खुलासा

गोरखपुर के PAC ट्रेनिंग सेंटर में बवाल, सुविधाओं को लेकर महिला सिपाहियों का हंगामा

सभी देखें

नवीनतम

मुख्‍यमंत्री सोरेन ने पूर्व हॉकी खिलाड़ी लकड़ा का हालचाल जाना

शाकाहारी गाय को कैसे खिलाया जाता है नॉनवेज? क्या इससे दूध की गुणवत्ता में होता है सुधार?

फाइनेन्शिअल एक्सपर्ट की मिडिल क्लास को चेतावनी: 2045 तक 1 करोड़ की कीमत रह जाएगी बस इतनी, कैसे करें रिटायरमेंट प्लानिंग

PM Modi UK Visit : PM मोदी की ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर से मुलाकात, FTA पर दोनों देशों के हस्ताक्षर, क्या होगा सस्ता

डीपफेक है Baby Doll Archi? AI इंजीनियर ने प्रेमिका से इंतकाम लेने के लिए बना दिया इंटरनेशनल पोर्न स्टार

अगला लेख