इंदौर के औद्योगिक क्षेत्र में भीषण आग, स्याही कारखाना खाक

Webdunia
बुधवार, 31 जनवरी 2018 (22:41 IST)
इंदौर। शहर के सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में आज भीषण अग्निकांड में ऑफसेट प्रिंटिंग मशीनों की स्याही बनाने का कारखाना खाक हो गया, जिससे करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका है। प्रशासन को अग्निकांड में किसी व्यक्ति के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।


दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विकराल लपटों ने स्याही कारखाने के पास की दो औद्योगिक इकाइयों को भी आंशिक नुकसान पहुंचाया। उन्होंने बताया कि लपटों में घिरे स्याही कारखाने में पेट्रो रसायनों के बड़े भंडार के कारण कुछ धमाके भी हुए।

इस कारखाने से उठता गहरा काला धुआं कई किलोमीटर दूर से भी देखा गया। औद्यो​गिक क्षेत्र में भीषण अग्निकांड की सूचना मिलने पर दमकल की 10 गाड़ियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल को मौके पर भेजा गया।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट रुचिका चौहान ने कहा, ​'हमें अग्निकांड में किसी जनहानि की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है।' उन्होंने बताया कि औद्योगिक इकाई में आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। मामले की जांच की जा रही है।

इस बीच, औद्योगिक संगठन एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज, मध्यप्रदेश के सचिव योगेश मेहता ने सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में अग्निशमन सेवाओं की बुरी स्थिति पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा, 'सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में नया फायर ​ब्रिगेड स्टेशन पिछले दो महीने से बनकर तैयार है लेकिन नगर निगम, दमकल विभाग और अन्य सरकारी इकाइयों में समन्वय के अभाव के कारण इसे अब तक शुरू नहीं किया जा सका है।'

मेहता ने कहा कि अग्निकांड में खाक स्याही कारखाने से नए फायर ​ब्रिगेड स्टेशन ​की दूरी केवल 300 मीटर है। अगर यह स्टेशन समय पर शुरू हो गया होता, तो कारखाने में लगी भीषण आग पर जल्द काबू पाया जा सकता था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पूर्व प्रधानमंत्री का पोता बलात्कार मामले में दोषी, कोर्ट में रो पड़ा प्रज्वल, अब सजा का इंतजार

निमिषा प्रिया की फांसी रद्द होने की खबरों का सच, विदेश मंत्रालय ने बताई हकीकत

'रमी' खेलने वाले मंत्री कोकाटे को मिला नया विभाग

किससे है गंगा के ग्रीष्मकालीन प्रवाह का संबंध, IIT रुड़की के रिसर्च में हुआ खुलासा

राहुल गांधी बोले, वोट चोरी करवा रहा है चुनाव आयोग, हमारे पास सबूत

सभी देखें

नवीनतम

क्यों तेजी से इस धर्म को छोड़ रहे लोग, कैसी है हिन्दुओं की हालत, जानिए किन देशों में बढ़े धर्मपरिवर्तन के मामले

टैरिफ लगाने वाले अमेरिका के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं भारत और भारतीय?

क्या होता है टैरिफ?, ट्रंप के फैसले से भारत पर क्या पड़ सकता है असर?

ग़ाज़ा: भोजन की आस में इंतज़ार के दौरान लगभग 1,400 फ़लस्तीनियों की मौत

अगला लेख