Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मप्र की सबसे बड़ी फल-सब्जी मंडी में भीषण आग से 25 दुकानें खाक

हमें फॉलो करें मप्र की सबसे बड़ी फल-सब्जी मंडी में भीषण आग से 25 दुकानें खाक
, बुधवार, 21 मार्च 2018 (23:00 IST)
इन्दौर। मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी देवी अहिल्याबाई होलकर फल-सब्जी मंडी में आज देर शाम भीषण आग लगने से 25 दुकानें खाक हो गई। इससे लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। इस भीषण आग से कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।


पुलिस के अग्निशमन दस्ते के एक सब इंस्पेक्टर ने बताया कि आग की शुरुआत एक तरबूज की दुकान से हुई। विकराल लपटों ने देखते ही देखते इससे सटी फल-सब्जियों की 24 अन्य दुकानों को भी अपनी जद में ले लिया। उन्होंने बताया कि करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस ने अग्निकांड की जांच शुरू कर दी है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। हादसे में फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है। कारोबार के लिहाज से देवी अहिल्याबाई होलकर मंडी को मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी फल-सब्जी मंडी माना जाता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'आयुष्मान भारत हेल्थ स्कीम' मंजूर, 10 करोड़ परिवारों का फ्री में होगा 5 लाख तक का इलाज