Indore Lit Fest 2022: कला, साहित्‍य और संगीत की सभाओं से सजेगा इंदौर लिट फेस्‍ट, देशभर से कई हस्‍तियां करेंगी शिरकत

Webdunia
बुधवार, 23 नवंबर 2022 (17:47 IST)
इंदौर, इंदौर में एक बार फिर से साहित्‍य, परिचर्चा, विमर्श और संगीत की सभा गुलजार होने वाली है। इंदौर लिटरेचर फेस्‍टिवल के नाम से होने वाला यह साहित्‍यिक और सांस्‍कृतिक उत्‍सव हैलो हिन्‍दुस्‍तान के तत्‍वधान में होने जा रहा है। 25, 26 और 27 नवंबर को तीन दिनों के लिए शहर के डेली कॉलेज में आयोजित हो रहे इस साहित्‍य उत्‍सव में कविता, कहानी, संगीत, नृत्‍य और लेखन की अलग अलग विधाओं की हस्‍तियां शिरकत कर अपनी प्रस्‍तुति देंगी।

ये होंगे आकर्षण का केंद्र
यह सारे आयोजन शहर के प्रतिष्‍ठित डेली कॉलेज के अंबानी ऑडिटोरियम और लेकसाइड लॉन में आयोजित होंगे। इस दौरान वैसे तो इंदौर लिट फेस्‍ट में साहित्‍य से संबंधित सभी सत्रों का श्रोताओं को इंतजार रहेगा, लेकिन इस बार अभिनेत्री दिप्‍ति नवल का सत्र, अन्‍नू कपूर की म्‍यूजिकल शाम, पूजा गायतोंडे की गजल प्रस्‍तुति और लोक गायक मामे खान की प्रस्‍तुति आकर्षण का केंद्र रहेगी।

ये हस्‍तियां करेंगी शिरकत
हैलो हिंदुस्‍तान के प्रमुख और इस साहित्‍य उत्‍सव के सूत्रधार प्रवीण शर्मा ने वेबदुनिया को बताया कि इस तीन दिवसीय उत्‍सव में फिल्‍म, साहित्‍य और संगीत से जुड़ी जो हस्‍तियां शामिल हो रही हैं उनमें खासतौर से दुर्जोय दत्‍ता, देवदत्‍त पटनायक, जे साई दीपक, दीप्‍ति नवल, अश्‍विन सांघी, लीलाधर जगूडी, अरुण कमल, गगल गिल, सुरेंद्र मोहन पाठक, अन्‍नू कपूर, मामे खान, पूजा गायतोंडे, वंदना राग, भैरवी जानी, उर्मिला शिरीष, अजीत राय, गरिमा श्रीवास्‍तव, गौरी दि्वेदी और संतोष कुमार हैं।

आयोजन पर देशभर की नजर
साहित्‍य समागम के आयोजक प्रवीण शर्मा ने बताया कि हम हर बार कुछ नया करने की कोशि‍श करते हैं, यही वजह है कि इसकी लोकप्रियता साल दर साल बढ़ती जा रही है। इस बार भी हमने अतिथि‍, लेखक, कवियों और संगीतकारों में नयापन रखने की कोशि‍श की है। कविता से लेकर संगीत में गजल तक और कला से लेकर उसके विमर्श तक को सत्रों में शामिल किया है।   उम्‍मीद है कि हम शहरवासियों को इस अनोखेपन से उत्‍साहित कर सकेंगे। उन्‍होंने बताया कि जिस तरह के विषयों और मुद्दों पर इस साहित्‍य उत्‍सव में हम चर्चा करवाते हैं, उन पर देशभर की नजर होती है।
Edited: By Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख