खजराना गणेश को BJP के झंडे वाले वस्त्र चढ़ाने के मामले में इंदौर के सांसद बरी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 30 जनवरी 2024 (22:18 IST)
Indore MP Shankar Lalwani acquitted in Khajrana Ganesh case: इंदौर की जिला अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्थानीय सांसद शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) को 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में आरोपों से बरी कर दिया है। यह मामला शहर के खजराना मंदिर में भगवान गणेश (Khajrana Ganesh) की मूर्ति को कथित रूप से भाजपा के झंडे और इस दल के चुनाव चिन्ह वाले वस्त्र चढ़ाने से जुड़ा है।
 
लालवानी को संदेह का लाभ : विशेष न्यायाधीश सुरेश यादव ने सोमवार को सुनाए फैसले में लालवानी को संदेह का लाभ दिया और धार्मिक संस्था दुरुपयोग निवारण अधिनियम के संबद्ध प्रावधानों के तहत लगाए गए आरोपों से मुक्त किया। सांसदों और विधायकों से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत ने अपने फैसले में कहा कि लालवानी के खिलाफ लगाए गए आरोपों को युक्तियुक्त संदेह से परे प्रमाणित करने में अभियोजन पक्ष नाकाम रहा है।
 
अदालत में अभियोजन के दावों का समर्थन नहीं : खजराना मंदिर के पुजारियों और अन्य प्रमुख गवाहों ने अदालत में अभियोजन के दावों का समर्थन नहीं किया जबकि लालवानी ने कहा कि उन्हें राजनीतिक द्वेष के कारण झूठे मामले में फंसाया गया था। इस मामले से जुड़ा कथित वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की थी कि पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान इंदौर क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लालवानी ने 29 अप्रैल 2019 को अपना नामांकन भरने से पहले खजराना मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति को भाजपा के झंडे वाले वस्त्र चढ़ाए थे जिन पर इस पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल भी बना हुआ था। शिकायत के तूल पकड़ने के बाद प्रशासन ने खजराना थाने में लालवानी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

सभी देखें

नवीनतम

बदनामी छुपाने के लिए Pakistan ने भारत पर फिर लगाया आरोप

Share Bazaar में गिरावट थमी, Sensex 410 अंक उछला, Nifty में भी आई तेजी

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

Bharat Biotech ने किया हैजा की Vaccine का सफल परीक्षण

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

अगला लेख