खजराना गणेश को BJP के झंडे वाले वस्त्र चढ़ाने के मामले में इंदौर के सांसद बरी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 30 जनवरी 2024 (22:18 IST)
Indore MP Shankar Lalwani acquitted in Khajrana Ganesh case: इंदौर की जिला अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्थानीय सांसद शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) को 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में आरोपों से बरी कर दिया है। यह मामला शहर के खजराना मंदिर में भगवान गणेश (Khajrana Ganesh) की मूर्ति को कथित रूप से भाजपा के झंडे और इस दल के चुनाव चिन्ह वाले वस्त्र चढ़ाने से जुड़ा है।
 
लालवानी को संदेह का लाभ : विशेष न्यायाधीश सुरेश यादव ने सोमवार को सुनाए फैसले में लालवानी को संदेह का लाभ दिया और धार्मिक संस्था दुरुपयोग निवारण अधिनियम के संबद्ध प्रावधानों के तहत लगाए गए आरोपों से मुक्त किया। सांसदों और विधायकों से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत ने अपने फैसले में कहा कि लालवानी के खिलाफ लगाए गए आरोपों को युक्तियुक्त संदेह से परे प्रमाणित करने में अभियोजन पक्ष नाकाम रहा है।
 
अदालत में अभियोजन के दावों का समर्थन नहीं : खजराना मंदिर के पुजारियों और अन्य प्रमुख गवाहों ने अदालत में अभियोजन के दावों का समर्थन नहीं किया जबकि लालवानी ने कहा कि उन्हें राजनीतिक द्वेष के कारण झूठे मामले में फंसाया गया था। इस मामले से जुड़ा कथित वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की थी कि पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान इंदौर क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लालवानी ने 29 अप्रैल 2019 को अपना नामांकन भरने से पहले खजराना मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति को भाजपा के झंडे वाले वस्त्र चढ़ाए थे जिन पर इस पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल भी बना हुआ था। शिकायत के तूल पकड़ने के बाद प्रशासन ने खजराना थाने में लालवानी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: गौतम अदाणी के खिलाफ आरोपों पर विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही स्थगित

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में माओवादियों ने 2 लोगों की हत्या कर दी

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन अदाणी मुद्दे पर विपक्ष का भारी हंगामा, नहीं चले दोनों सदन

NDA की जीत से एक्शन में PM मोदी, संसद के बाहर कांग्रेस को सुना दी खरी खरी

अगला लेख