Indore: कचरा फेंकने के विवाद में निगमकर्मियों ने 3 लोगों को बेरहमी से पीटा, मामला दर्ज

Webdunia
सोमवार, 12 जून 2023 (17:45 IST)
इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर में नगर निगम के कर्मचारियों ने सड़क पर कचरा फेंकने पर बतौर जुर्माना 10,000 रुपए मांगने को लेकर पैदा हुए विवाद में कथित रूप से 3 लोगों को बेरहमी से पीट-पीटकर घायल कर दिया। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) वीपी शर्मा ने सोमवार को बताया कि घटना में घायल 3 लोगों का आरोप है कि सड़क पर गंदगी फैलाने के नाम पर नगर निगमकर्मियों ने उनसे जुर्माने के रूप में 10,000 रुपए मांगे और इसका विरोध करने पर नगर निगमकर्मियों ने उन्हें बेरहमी से पीटा।
 
शर्मा ने बताया कि पुलिस ने 4 नगर निगमकर्मियों और उनके साथियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 323 (मारपीट), धारा 341 (जबरन आम रास्ता रोकना), धारा 294 (गाली-गलौज) और धारा 506 (धमकाना) के तहत मामला दर्ज किया है और तीनों घायलों की मेडिकल जांच कराई गई है।
 
एसीपी ने बताया कि नगर निगमकर्मियों की ओर से भी 3 घायलों के खिलाफ मारपीट और अन्य आरोपों में मामला दर्ज कराया गया है। शर्मा ने बताया कि दोनों ओर से दर्ज मामलों की जांच की जा रही है। सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
 
घटना के बाद मौके पर पहुंचे युवा कांग्रेस के शहर उपाध्यक्ष निखिल वर्मा ने कहा कि घटना के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नगर निगमकर्मी तीनों लोगों के अधमरे होने के बावजूद उन्हें लाठी और लात-घूंसों से बेरहमी से पीट रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस ने निगमकर्मियों पर सामान्य मारपीट के कानूनी प्रावधान के तहत मामला दर्ज किया है। वर्मा ने चेतावनी दी कि अगर निगमकर्मियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में भारतीय दंड विधान की धारा 307 (हत्या का प्रयास) नहीं जोड़ी गई तो युवा कांग्रेस धरना-प्रदर्शन करेगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने बढ़ाया डीए

नासिक कुंभ के नाम को लेकर अखाड़ों में मतभेद, जानिए कब शुरू होगा मेला

ATM से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ा, जानिए कब से लागू होंगे यह charges

यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पेशकश, NATO को दी चेतावनी

ईद पर मुंबई में विस्फोट और दंगों की चेतावनी, सुरक्षा बढ़ाई गई

सभी देखें

नवीनतम

जिंदगी पर भारी पड़ा रील का नशा, गिरने से 'यमराज' की मौत

कठुआ ऑपरेशन में कुल 9 की मौत, इनमें 5 आतंकवादी और 4 जवान

विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी, रूसी सशस्त्र बलों में सेवारत 18 में से 16 भारतीय लापता

चीख-पुकार, हिलती इमारतें, धुल का गुबार, हजारों के मरने की आशंका, भूकंप से तबाही की आंखों देखी

सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में 1.50 लाख अवमानना ​​मामले लंबित, सरकार ने संसद में दी जानकारी

अगला लेख