इंदौर पुलिस ने भोपाल में पकड़ी 1 करोड़ की अल्प्राजोलम, 3 गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 1 फ़रवरी 2025 (18:29 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की पुलिस ने भोपाल के एक थाने के पास स्थित गोदाम से अल्प्राजोलम की गोलियों और खांसी के सिरप की बड़ी खेप बरामद करते हुए दवाओं के एक थोक कारोबारी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अपराध निरोधक शाखा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजेश कुमार त्रिपाठी ने संवाददाताओं को बताया कि दवाओं की आड़ में नशीले पदार्थों की अवैध खरीद-फरोख्त के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाश जैन (47), अमन रावत (25) और अमर सिंह (25) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि जैन भोपाल में दवाओं का थोक कारोबारी है, जबकि रावत सूबे की राजधानी में दवाओं की मार्केटिंग का काम करता है। त्रिपाठी के मुताबिक भोपाल के हनुमानगंज पुलिस थाने से करीब 200 मीटर के फासले पर स्थित दवा बाजार में जैन के गोदाम से अल्प्राजोलम (एक नियंत्रित मादक पदार्थ) की 9.30 लाख गोलियां और खांसी के एक सिरप की 5,240 बोतलें बरामद की गईं।

उन्होंने बताया, ‘नशेड़ियों को ये दवाएं उनकी मूल कीमत से कई गुना ज्यादा दाम पर बेची जाती हैं। भोपाल के गोदाम से बरामद दवाओं का मूल्य नशे के काले बाजार में एक करोड़ रुपये के आस-पास आंका गया है।’ त्रिपाठी के अनुसार पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि भोपाल से रीवा, सतना और प्रदेश के अन्य शहरों में दवाओं की आड़ में नशीले पदार्थों की अवैध आपूर्ति की जा रही थी। उन्होंने बताया कि स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विस्तृत जांच की जा रही है।
Edited By: Navin Rangiyal (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप फिर भारत पर भड़के, टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी, कहा- रूस से तेल खरीदकर कमाता है भारी मुनाफा

आपके शहर में भी हो सकता है! पुलिस ने जारी किया अलर्ट, भूलकर भी न करें ये काम

मैं बनूंगा प्रेमानंद! साधु बनने के लिए घर से भागा 13 साल का लड़का

रशियन लड़कियों को भारी पड़ा यूक्रेन का ड्रोन अटैक का वीडियो बनाना, हमले के बाद विस्फोट को कर रही थीं शूट

देश में लॉन्च हो रहा है नया इन्वेस्टमेंट ऑप्शन SIF! जानें SIP से कैसे है अलग और कौन कर सकता है निवेश

सभी देखें

नवीनतम

big disasters of uttarakhand : उत्तराखंड की 5 बड़ी प्राकृतिक आपदाएं, जिनमें गई हजारों लोगों की जान

भोपाल-इंदौर को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने का एक्ट विधानसभा से पास, बोले CM मोहन यादव, जेट की गति से विकसित हो रहा इंदौर

Uttarakhand Cloudburst : उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, हर्षिल आर्मी कैंप तबाह, कई जवानों के लापता होने की आशंका

कौन थे सत्यपाल मलिक? किसान आंदोलन के बाद मोदी सरकार से कर दी थी बगावत

Gold : 2,000 महंगी हुई चांदी, 800 रुपए बढ़े सोने के दाम

अगला लेख