जनक पलटा मगिलिगन ने मनाया अपना 75वां जन्मदिन, 75 पौधे लगाकर संरक्षण का लिया संकल्‍प

Webdunia
गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023 (20:59 IST)
जनक पलटा मगिलिगन इंदौर की स्वच्छता और जीरो वेस्ट की ब्रांड एंबेसडर रही हैं। अपने हर जन्मदिन पर वे अपनी उम्र के बराबर पेड़-पौधे लगाती रही हैं और यह सिलसिला उनके 75वें जन्मदिन पर भी कायम रहा। उनके सनावदिया स्थित घर गिरिदर्शन के समीप दूतनी पहाड़ी पर 75 विशिष्ट प्रजाति के पौधे रोपे गए और उनके संरक्षण का संकल्‍प लिया गया।

इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने इस आयोजन में सहभागिता करते हुए कहा कि जनक दीदी समाज, शहर और देश के लिए इतना कुछ कर रही हैं, यह बात हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। सनावदिया ग्राम प्रधान ने लालवानी को इस कार्यक्रम में आने और पौधारोपण में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत समीर शर्मा और सुश्री आर्यमा सान्याल ने प्रार्थना के साथ की। इसके बाद पहाड़ी पर सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने पौधे रोपे। जनक दीदी ने इस मौके पर कहा कि जन्मदिन पर उम्र के बराबर पौधे लगाने का संकल्प सभी के सहयोग से ही संभव हुआ है।

उन्‍होंने कहा, अब मैं चाहती हूं कि नई पीढ़ी यदि इसे संस्कार के रूप में ले तो यह मेरे और पूरी पृथ्वी के लिए बड़ी उपलब्धि है। जो चीजें फिर से प्रयोग की जा सकती हैं, उन्हें फिर उपयोग में लाने के प्रयास करने होंगे। हमें यह खोजना और तय करना होगा कि हम में से प्रत्येक व्‍यक्ति पर्यावरण को बचाने के लिए अपने स्‍तर पर क्या प्रयास कर सकता है। इस विचार के साथ डॉ. भरत रावत ने सभी आगंतुकों को जूट बैग वितरित किए।

सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र गोयल ने शून्य अपशिष्ट और पौधारोपण के लिए प्रत्येक अतिथि और प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की। पर्यावरणविद प्रेम जोशी और अरुण डीके भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

पौधारोपण के बाद सभी आगंतुकों को नाश्‍ते में स्वादिस्ट, पौष्टिक और पूर्ण रूप से जैविक घर के बनाए हुए व्यंजन परोसे गए। सभी मेहमानों और परिवार के सदस्यों ने जन्मदिन मनाने के इस अनूठे तरीके की सराहना की।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली के बाद गुरुग्राम और नोएडा में स्कूल बंद, लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

Maharashtra : पत्नी को किया परेशान, 3 बार बोला तलाक, पति के खिलाफ केस दर्ज

पहली बार रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची विमान यात्रियों की संख्या, विमानन मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

राहुल गांधी को मातोश्री से तिजोरी लानी थी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया कटाक्ष

‘लॉटरी किंग’ मार्टिन के खिलाफ छापेमारी में 12 करोड़ रुपए की नकदी और FD जब्त की

अगला लेख