उज्जैन रेप केस पर बोले कमलनाथ, कलंकित हुआ मध्यप्रदेश का नाम

Webdunia
शनिवार, 30 सितम्बर 2023 (12:12 IST)
Kamal Nath: उज्जैन में 12 वर्षीय लड़की से जघन्य बलात्कार को लेकर मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर हमला करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने शनिवार को कहा कि इस घटना से सूबे का नाम कलंकित हो गया है।
 
कमलनाथ इंदौर के शासकीय महाराजा तुकोजीराव होलकर महिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां बलात्कार पीड़ित लड़की पिछले 4 दिन से भर्ती है और उसकी जटिल सर्जरी की गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने लड़की का इलाज कर रहे चिकित्सकों से उसका हाल-चाल जाना।
 
कमलनाथ ने कहा कि चिकित्सकों ने मुझे बताया है कि सर्जरी के बाद बच्ची की हालत ठीक है। इसमें सुधार हो रहा है, हालांकि वह मानसिक रूप से अब भी परेशान है इसलिए उसकी बेहतरी के लिए मनोवैज्ञानिक की नियुक्ति की गई है।
 
उन्होंने कहा कि उज्जैन में 12 वर्षीय लड़की से जघन्य बलात्कार के कारण सूबे का नाम कलंकित हुआ है। कमलनाथ ने दावा किया कि ऐसी कई घटनाएं प्रदेशभर में रोज हो रही हैं, लेकिन वे सामने ही नहीं आ पाती हैं। कमलनाथ ने सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि महिलाओं और आदिवासियों के खिलाफ होने वाले अत्याचारों के साथ ही भ्रष्टाचार के पैमाने पर भी मध्यप्रदेश देशभर में पहले स्थान पर है।
 
कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश को चौपट प्रदेश, घोटाला प्रदेश और भ्रष्ट प्रदेश बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से पीड़ित लड़की के परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी और उसे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के किसी बड़े अस्पताल भेजने के प्रबंध के लिए भी पार्टी तैयार है। कमलनाथ के मुताबिक लड़की का इलाज कर रहे चिकित्सकों की राय है कि उसके स्वास्थ्य में सुधार के चलते उसे किसी दूसरे शहर के अस्पताल भेजे जाने की आवश्यकता नहीं है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Heart Attack और stroke से बचने के लिए china ने बनाई वैक्सीन, क्या किया दावा

ट्रेन हाईजैक में मौत का आंकड़ा सैकड़ों में? पाकिस्तान सरकार ने क्वेटा भेजे 200 से ज्यादा ताबूत

कयामत के दिन जैसा खौफनाक मंजर था, जाफर एक्सप्रेस के यात्रियों की आपबीती

Train Hijack में भारत का हाथ, पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने पार की बेशर्मी की हद, तालिबान का क्यों लिया नाम

BSNL का सस्ता प्लान, 6 महीने की वैलिडिटी, डेटा खत्म होने के बाद भी चलता रहेगा इंटरनेट

मध्यप्रदेश धार में गैस टैंकर और 2 वाहनों के बीच टक्कर में 7 लोगों की मौत

तेज हुआ टैरिफ वार, UN प्रमुख गुतारेस की चेतावनी, सभी को नुकसान होगा

Share bazaar: मजबूत घरेलू और वैश्विक संकेतों के चलते Sensex और Nifty में रही तेजी

पाकिस्तान के दावे को BLA ने झुठलाया, 150 बंधक अभी भी कब्जे में

LIVE: ट्रंप टैरिफ पर एक्शन में कनाडा और EU, किन वस्तुओं पर बढ़ाया कर?

अगला लेख