Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिगरेट पीने की शिकायत शिक्षक से करना पड़ा महंगा, नाराज छात्र ने कर दी हत्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें सिगरेट पीने की शिकायत शिक्षक से करना पड़ा महंगा, नाराज छात्र ने कर दी हत्या
, शनिवार, 29 जुलाई 2023 (12:11 IST)
Indore Crime News: इंदौर के तुकोगंज इलाके (Tukoganj area) के एक स्कूल में एक सनसनीखेज हत्याकांड हुआ है। यहां शुक्रवार दोपहर 11वीं के स्टूडेंट ने 12वीं के स्टूडेंट को चाकू मार दिया। घायल स्टूडेंट को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन घायल छात्र की रात में ही मौत हो गई। इस चाकूबाजी (stabbing) की सूचना के बाद आरोपी छात्र को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र ने स्कूल में ही सिगरेट पीते हुए आरोपी छात्र का वीडियो बनाकर टीचर को दे दिया था। इसी विवाद में हत्या होना बताया जा रहा है। टीआई कमलेश शर्मा के अनुसार घटना स्वामी विवेकानंद स्कूल की है। 12वीं में पढ़ने वाले समर्थ कुशवाह निवासी गोमा की फेल (17) को उसके जूनियर साथी ने चाकू मार दिया। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। रात 9 बजे समर्थ की मौत हो गई।
 
पुलिस के मुताबिक समर्थ ने अपने जूनियर स्टूडेंट का सिगरेट पीते हुए वीडियो बनाया था। इसके बात से आरोपी नाबालिग छात्र नाराज था, वह 11वीं में पढ़ता है। पुलिस ने दोपहर में ही आरोपी नाबालिग स्टूडेंट को हिरासत में ले लिया। मृतक के भाई सार्थक ने कहा कि शिकायत करने के बाद ही बदमाशों को बुलाकर आरोपी छात्र ने हमला करवाया है। इस पूरे मामले की तुकोगंज पुलिस जांच कर रही है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टाइगर डे पर सीएम योगी ने बताया, क्यों जरूरी है बाघ