मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री और सत्तारूढ़ भाजपा की विधायक उषा ठाकुर की जबान फिसल गई है। उनके एक बयान के बाद अब कांग्रेस नेता भाजपा को घेरने की तैयारी में हैं। दरअसल, विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि भाजपा को ही वोट दें। जो वोट बेचेंगे, वे अगले जन्म में भेड़, बकरी, ऊंट, कुत्ते या बिल्ली बनेंगे
यह बयान उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के हासलपुर गांव में दिया। वोट बेचने वालों को चेतावनी दी और कहा कि पैसे, शराब या अन्य किसी भी लालच के लिए वोट बेचना लोकतंत्र के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी भगवान से सीधी बातचीत होती है और इसलिए उन्हें यह पता है कि जो लोग वोट बेचेंगे, उनका अगला जन्म ऐसे जानवरों के रूप में होगा।
कहा कि बीजेपी सरकार की कई योजनाओं जैसे लाड़ली बहना योजना और किसान सम्मान निधि के माध्यम से हर लाभार्थी के खाते में हजारों रुपए आते हैं। इसके बावजूद अगर वोट 1,000-500 रुपए में बिकते हैं, तो यह इंसानियत के लिए शर्म की बात है। इस बयान में उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे अपने वोट और ईमान को न बेचें और भाजपा को ही वोट दें, क्योंकि भाजपा देश, धर्म और संस्कृति की सेवा करती है।
Edited By: Navin Rangiyal