Indore: नगर निगम की खजराना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई, चंद घटों में हटाया अतिक्रमण

250 शेड, 150 ओटले, 15 से ज्यादा दुकानें जमींदोज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024 (09:09 IST)
Indore News: इंदौर नगर निगम (Indore Municipal) के रिमूवल विभाग (removed encroachments) गुरुवार को खजराना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। इसके अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने स्टार चौराहा से खजराना (Khajrana) पुलिस थाने तक सड़क से अतिक्रमण हटाए। तकरीबन 4 घंटे चली कार्रवाई में नगर निगम के अमले ने 250 शेड, 150 ओटले, 15 से ज्यादा दुकानें जमींदोज कर दिए। इस कार्रवाई को 70 से ज्यादा निगमकर्मियों की टीम ने अंजाम दिया। इस दौरान 20 ट्रक से ज्यादा मलबा निकला।

ALSO READ: Indore : अतिक्रमणों के खिलाफ एक्शन में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, बंबई बाजार में हुई बड़ी कार्रवाई
 
इस दौरान कई जगह विवाद की स्थिति भी बनी, लेकिन पर्याप्त पुलिस बल होने की वजह से विवाद टल गया। कार्रवाई से पहले दुकानदारों को उनका अतिक्रमण हटाने के लिए पर्याप्त समय भी दिया गया। निगम के अमले को देखते हुए कई जगह तो व्यापारियों ने खुद ही अपना अतिक्रमण हटा भी लिया था।
 
व्यापारियों ने खुद ही हटाया अतिक्रमण : निगम का अमला गुरुवार सुबह करीब 11.30 बजे स्टार चौराहा पहुंचा। टीम के साथ अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे भी थे। टीम ने पहले तो व्यापारियों को चेतावनी दी कि वे खुद ही अपना अतिक्रमण हटा लें, वरना निगम कार्रवाई करेगी। इसके बाद कई जगह व्यापारी खुद ही अतिक्रमण हटाने लगे। 12 बजे के आसपास निगम के अमले ने जमजम चौराहा से कार्रवाई शुरू कर दी।

ALSO READ: आगरा में दयालबाग सत्संग पीठ के सत्संगियों ने पुलिस पर किया पथराव, 20 घायल, अतिक्रमण हटाने पहुंची थी टीम
 
15 अवैध दुकानों को हटाया : सबसे पहले दुकानों के बाहर बने टिन शेड को हटाया गया। इसके बाद ओटलों को निशाने पर लिया गया। कुछ जगह दुकानदारों ने फुटपाथ पर पक्का निर्माण कर दुकानें बना ली थीं। ऐसी 15 अवैध दुकानों को भी हटाया गया है। कार्रवाई दोपहर करीब 3.30 बजे तक चली। सहायक रिमूवल अधिकारी कल्याणे ने बताया कि कई जगह अतिक्रमण अब भी बाकी है। अगले 1-2 दिन में एक बार फिर निगम का अमला इसी क्षेत्र में कार्रवाई करने पहुंचेगा।
 
महापौर ने दी दुकानदारों को चेतावनी : इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे स्वेच्छा से अपने अतिक्रमण हटा लें वरना नगर निगम का अमला सख्त कार्रवाई करेगा। भार्गव ने कहा कि यातायात की दृष्टि से हमने शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। कुछ दिन पहले ही निगम ने बंबई बाजार में कार्रवाई की थी। खजराना के बाद अतिक्रमण विरोधी ऐसी कार्रवाई शहर के अन्य बाजारों में भी की जाएगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नोटबंदी, छापा, सिविल वॉर, फिर पेपरलीक, Rahul Gandhi ने बताए 7 डर

सड़क धंसी और 19 जगह गड्‍ढे, जानिए बदसूरत हुए रामपथ की असली कहानी

Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब

MP में CM और मंत्रियों के साथ स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष खुद भरेंगे इनकम टैक्स, गौवंश परिवहन व ट्यूबवेल खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

RBI को 2000 के कितने नोट वापस मिले, कितने अब भी लोगों के पास

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी बोले, मोदी की दुनिया में सच्चाई को मिटाया जा सकता है, हकीकत में नहीं

दिवंगत अग्निवीर के परिजन बोले, सरकार से 1.08 करोड़ रुपए की सहायता मिली

Live : संसद में अखिलेश यादव ने बताया, क्यों लीक हो रहे हैं पेपर?

शेयर बाजार ऑल टाइम हाई, सेंसेक्स 80 हजार के करीब, निफ्टी भी नई ऊंचाई पर

इलाहाबाद हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी, धर्मांतरण जारी रहा तो बहुसंख्यक आबादी अल्पसंख्यक हो जाएगी

अगला लेख
More