Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चलती बस में नेशनल शूटर से छेड़छाड़, पुलिस देख महिला ने बदमाशों को सिखाया सबक

Advertiesment
हमें फॉलो करें National shooter molested in a moving bus

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

इंदौर (मध्यप्रदेश) , बुधवार, 19 नवंबर 2025 (11:46 IST)
National shooter molested in bus : पुणे जा रही एक निजी ट्रेवल्स की बस में नेशनल शूटर से छेड़छाड़ का शर्मनाक मामला सामने आया है। पुणे की यह पीड़िता मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने आई थी। वह भोपाल से इंदौर होते हुए पुणे लौटने के लिए निजी बस में सवार हुई थी। आरोप है कि बस में चढ़ते समय कंडेक्टर ने उनके साथ छेड़छाड़ की। रास्‍तेभर किसी ने मदद नहीं की। महिला शूटर के विरोध करने पर ड्राइवर भी युवती पर भड़क गया। इंदौर में जब महिला ने पुलिस की चेकिंग देखी तो उसे हिम्‍मत आई और उसके बाद शूटर ने कंडेक्टर और ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। हंगामे के बाद दोनों कर्मचारी बस को सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गए।

खबरों के अनुसार, सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात पुणे जा रही एक निजी ट्रेवल्स की बस में नेशनल शूटर से छेड़छाड़ का शर्मनाक मामला सामने आया है। पुणे की यह पीड़िता मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने आई थी। वह भोपाल से इंदौर होते हुए पुणे लौटने के लिए निजी बस में सवार हुई थी।

आरोप है कि बस में चढ़ते समय कंडेक्टर ने उनके साथ छेड़छाड़ की। रास्‍तेभर किसी ने मदद नहीं की। महिला शूटर के विरोध करने पर ड्राइवर भी युवती पर भड़क गया। इंदौर में जब महिला ने पुलिस की चेकिंग देखी तो उसे हिम्‍मत आई और उसके बाद शूटर ने कंडेक्टर और ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। हंगामे के बाद दोनों कर्मचारी बस को सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गए।
ALSO READ: मुंबई से इंदौर की बस में आ रही युवती से छेड़छाड़, देखते रहे ड्राइवर-कंडक्टर, मां से मांगी मदद, पार्षद ने उठाया मुद्दा
इंदौर पुलिस के मुताबिक, पुणे की रहने वाली शूटर हाल ही में एक राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता के लिए भोपाल पहुंची थी। वह सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी से इंदौर होते हुए पुणे लौटने के लिए निजी बस में सवार हुई थी।
ALSO READ: UP : धर्म छिपाकर की शादी, युवती का कराया गर्भपात, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
नेशनल शूटर ने आरोप लगाया है कि कंडेक्टर ने उसका टिकट पूछने के बहाने उसे बैड टच किया। यात्रियों और महिला खिलाड़ी ने शिकायत की कि ड्राइवर और कंडेक्टर दोनों नशे की हालत में थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। महिला खिलाड़ी ने टीआई नीरज बिरथरे को घटना की जानकारी दी और लिखित आवेदन सौंपा। बाद में एक नया ड्राइवर भेजा गया, तब जाकर बस पुणे के लिए रवाना हो सकी।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यह हाल के दिनों में निजी बसों में छेड़छाड़ की दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले 6 नवंबर को हंस ट्रेवल्स की बस में भी एक युवती से छेड़छाड़ हुई थी।
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या है अनमोल बिश्नोई का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कनेक्शन, अमेरिका से क्यों किया गया डिपोर्ट?