Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

घर में मुर्गा घुसने पर आपस में भिड़ लिए पड़ोसी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Advertiesment
हमें फॉलो करें घर में मुर्गा घुसने पर आपस में भिड़ लिए पड़ोसी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
इंदौर , बुधवार, 13 सितम्बर 2023 (11:28 IST)
Indore Crime News: इंदौर के चंदन नगर (Chandan Nagar) थाने में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां एक मुर्गा (cock) पड़ोसी के घर में घुस गया और पड़ोसी इस बात से इतना नाराज हुआ कि उसने अपने पड़ोसी पर डंडे से हमला कर दिया। उसकी पत्नी बीचबचाव करने आई तो उसके साथ भी जमकर मारपीट की गई। पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
दरअसल यह पूरा मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के खिजरा पार्क का है, जहां रहने वाली फरियादी ने शिकायत की है कि पड़ोस में रहने वाले जावेद शाह ने मेरे और मेरे परिवार के साथ मारपीट की है। वहीं फरियादी अनवर ने पुलिस को बताया कि उसका पालतु मुर्गा आरोपी जावेद के घर में घुस गया था। इसी बात को लेकर जावेद उसे गालियां दे रहा था। जब उसने गाली देने से मना किया तो पड़ोसी जावेद ने मारपीट शुरू कर दी।
 
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि जब उसकी पत्नी रिजवाना बीचबचाव करने आई तो आरोपी ने डंडे से उसे भी मारना शुरू कर दिया। जैसे-तैसे अनवर को पड़ोसियों ने मिलकर बचाया। मामला जब थाने पहुंचा तो पुलिस भी हंसे बिना नहीं रह सकी। आरोपी जावेद के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Share bazaar News: 8 दिन की तेजी को लगा ब्रेक, सेंसेक्स और निफ्टी में रही गिरावट