Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के दाम आज के दाम सरकारी तेल कंपनियों ने जारी कर दिए हैं। आज देश के कई शहरों में ईंधन दामों (Fuel Rates) में बदलाव हुआ है, लेकिन 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) बरकरार हैं। दूसरी ओर अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में दाम अधिक होने के कारण पेट्रोल पंप संचालकों ने 13 और 14 सितंबर को 2 दिनों की हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। इससे आम जनता की परेशानी बढ़ सकती है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उठापटक का सिलसिला जारी है। डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑइल (WTI Crude Oil) के दाम में मंगलवार को 0.09 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह 88.92 डॉलर पर है। ब्रेंट क्रूड ऑइल (Brent Crude Oil) की कीमत में आज 0.04 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है और यह 92.10 डॉलर प्रति बैरल पर है।
देश के 4 महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
इसी प्रकार नोएडा में पेट्रोल 96.79 और डीजल 89.96, गाजियाबाद में 96.58 और डीजल 89.75, लखनऊ में पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.76, पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल 94.04 रुपए, चंडीगढ़ में 96.20 रुपए और डीजल 84.26 रुपए, भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपए और डीजल 93.90 रुपए, पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपए और डीजल 79.74, अजमेर में पेट्रोल 108.07 रुपए, डीजल 93.35 रुपए लीटर बिक रहा है।
राजस्थान में हड़ताल: राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें पड़ोसी राज्यों से अधिक हैं। इस कारण पड़ोसी राज्यों की सीमा से सटे राजस्थान के जिले के पेट्रोल पंप पर ग्राहकों का टोटा लगा रहता है। ज्यादातर लोग दूसरे राज्य के पेट्रोल पंप पर जाकर तेल भरवाते हैं। इसके अलावा लंबी दूरी के वाहन भी राजस्थान में एंट्री करने से पहले या निकलने के बाद टंकी फुल करवाते हैं। ऐसे में राजस्थान के पेट्रोल पंप संचालकों को बड़ा नुकसान हो रहा है।
ऐसे में पड़ोसी राज्यों जितना वैट और कमीशन बढ़ाने की मांग राजस्थान के पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल का ऐलान किया है। पेट्रोल पंप संचालकों की घोषणा के अनुसार राजस्थान में 13 और 14 सितंबर को सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। पूरे प्रदेश के पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।
Edited by: Ravindra Gupta