सोनम और राज की नई तस्‍वीर, बता रही पुराने याराने का फसाना, गोविंद ने क्‍यों खंगाले थे सीसीटीवी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 14 जून 2025 (15:03 IST)
राजा रघुवंशी हत्‍या की आरोपी सोनम रघुवंशी की एक और फोटो उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ वायरल हो रही है। यह तस्‍वीर बता रही है कि दोनों का याराना कोई नया नहीं है। यह तस्‍वीर दीवाली के मौके की बताई जा रही है। साथ ही राज और सोनम के कई रहस्‍य सामने आ रहे हैं। गोविंद ने भी एक बार दोनों की असलियत के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने मंगलसिटी मॉल की पार्किंग में यह फोटो ली थी। सोनम के भाई गोविंद की फर्म भी मंगलसिटी मॉल में है। सोनम का इंस्टाग्राम पर बिट्टी रघुवंशी के नाम पर अकाउंट है। उस पर पिछले साल उसने राज के साथ दीपावली पर तस्वीर ली थी।

राज की दीदी या कुछ ओर : बता दें कि राज सोनम को दीदी बुलाता था, लेकिन शिलांग पुलिस के पास दोनों बीच अंतरग संबंधों के सबूत है। राज और सोनम की एक और तस्वीर सामने आई है, जो सोनम ने खुद अपने इंस्टाग्राम आईडी से पिछले साल अपलोड की थी। सोनम उसमें साड़ी पहने हुए है, जबकि राज ने कुर्ता पहन रखा है। दोनों ने मंगलसिटी मॉल की पार्किंग में यह फोटो ली थी। सोनम के भाई गोविंद की फर्म भी मंगलसिटी मॉल में है।

राज का ज्यादा ध्यान रखती थी सोनम : सोनम का इंस्टाग्राम पर बिट्टी रघुवंशी के नाम पर अकाउंट है। उस पर पिछले साल उसने राज के साथ दीपावली पर तस्वीर ली थी। राज वहां अकाउंट का काम देखता था, जबकि सोनम फर्म में एचआर मैनेजर थी। वह सब कर्मचारियों की तुलना में राज का ज्यादा ध्यान रखती थी। राज दफ्तर के कामों के अलावा रघुवंशी परिवार के घर के कामों में भी मदद करता था। गोविंद के व्यस्त होने पर वह परिवार के सदस्यों को गाड़ी से घूमाने भी ले जाता था।

सीसीटीवी में गोविंद ने क्‍या देखा था : गोविंद को राज व सोनम के ज्यादा करीब रहने की खबर भी थी। एक दो बार उसने दफ्तर के सीसीटीवी कैमरे भी जांचे थे। कैमरों में आवाज भी सुनी जा सकती है। उसमें भी गोविंद ने सुना था कि राज सोनम को दीदी कह कर संबोधित कर रहा है। उसके बाद गोविंद ने शक नहीं किया था, लेकिन शादी के बाद जब सोनम ने राज के साथ मिलकर राजा की हत्या और पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो गोविंद ने उसके घर कॉल कर गोविंद के बारे में पूछा।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्‍डा?

क्यों आती है सुनामी? 21 साल पहले इससे गई थी 2,30,000 लोगों की जान

अलकायदा से जुड़ी 30 साल की शमा परवीन गिरफ्तार, पाकिस्तान से भी है कनेक्शन

PNB का पहली तिमाही का मुनाफा घटकर 1675 करोड़ रुपए रहा, आय बढ़कर 37232 करोड़ हुई

सनातनी विधायक शुक्‍ला को प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल की फटकार, दाल-बाटी पार्टी में नहीं जाने वाले भी टेंशन में

अगला लेख