Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर में घर में भीषण आगजनी से एक महिला की मौत, बेटा बुरी तरह झुलसा

हमें फॉलो करें इंदौर में घर में भीषण आगजनी से एक महिला की मौत, बेटा बुरी तरह झुलसा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 21 फ़रवरी 2024 (09:11 IST)
Massive fire in house in Indore: इंदौर में क्लर्क कॉलोनी में दो मंजिला इमारत स्थित घर में मंगलवार को भीषण आग (fire) लगने से एक महिला की मौत हो गई और उनका बेटा बुरी तरह झुलस गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि परदेशीपुरा (Pardeshipura police station) थाना क्षेत्र के एक घर में भीषण आग लगने से अनिता गोयल (48) और उनका बेटा मयंक गोयल (25) बुरी तरह झुलस गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
उन्होंने बताया कि महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और उनके बेटे का उपचार जारी है। अग्निकांड की शिकार महिला के पड़ोसियों का कहना है कि वह लकवे से पीड़ित होने के कारण समय रहते घर से बाहर नहीं निकल सकी और लपटों में घिर गई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है।
 
अधिकारी ने बताया कि जिस घर में आग लगी, वह दो मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर था जबकि इसके आधार तल पर किराने की दुकान है। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पा लिया गया और आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Farmers Protest : दिल्ली मार्च से पहले शंभू बॉर्डर पर क्या बोले किसान नेता?