Indore : पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वाले वीडियो केस में बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस पार्षद समेत 2 लोग गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 3 मई 2025 (00:35 IST)
Controversial Video Case : पहलगाम आतंकी हमले को लेकर यहां हफ्तेभर पहले हुए एक विरोध प्रदर्शन के दौरान विवादास्पद नारेबाजी के मामले में पुलिस ने कांग्रेस के एक स्थानीय पार्षद समेत 2 लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। यह मामला उस वीडियो के आधार पर दर्ज किया गया जिसमें कुछ लोगों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने की आवाज सुनाई पड़ रही है। इस वीडियो के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ बुधवार रात प्राथमिकी दर्ज की गई थी। हालांकि गिरफ्तार आरोपियों में शामिल कांग्रेस पार्षद का दावा है कि यह वीडियो फर्जी है।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह मामला उस वीडियो के आधार पर दर्ज किया गया जिसमें कुछ लोगों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने की आवाज सुनाई पड़ रही है। हालांकि गिरफ्तार आरोपियों में शामिल कांग्रेस पार्षद का दावा है कि यह वीडियो फर्जी है।
ALSO READ: अखिलेश यादव ने विवादित पोस्टर पर दी सफाई, बताया किसने बनवाया था Postar
सदर बाजार थाने के प्रभारी यशवंत बड़ोले नेबताया कि पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ शहर के बड़वाली चौकी इलाके में 25 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन किया गया था। उन्होंने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन का वीडियो 30 अप्रैल को सामने आया था जिसमें कुछ लोगों को पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते सुना जा सकता है।
 
बड़ोले ने बताया कि इस वीडियो के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (1) (बी) (अलग-अलग समुदायों के आपसी सद्भाव पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला ऐसा कृत्य जिससे सार्वजनिक शांति भंग होती हो या भंग होने की आशंका हो) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ बुधवार रात प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
ALSO READ: अमेठी में लगे विवादित पोस्टर, आतंक का साथी राहुल गांधी
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान स्थानीय कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी और एक स्थानीय व्यापारी संघ के प्रमुख राजिक बाबा को गिरफ्तार किया गया। बड़ोले ने कहा, दोनों आरोपी विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को एक अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया।
 
बड़ोले के मुताबिक विरोध प्रदर्शन के लिए सरकारी अनुमति नहीं ली गई थी, इसलिए प्राथमिकी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 (किसी सरकारी अफसर का कानूनी आदेश नहीं मानना) भी जोड़ी गई है। उन्होंने बताया,मामले की जांच जारी है। जांच के आधार पर अन्य आरोपियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 
थाना प्रभारी ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के विवादास्पद वीडियो की प्रामाणिकता की तकनीकी विशेषज्ञों से जांच कराई जा रही है। सोशल मीडिया पर विवादास्पद वीडियो सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधायक गोलू शुक्ला ने पुलिस से मांग की थी कि विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
ALSO READ: Karani Sena : राणा सांगा पर विवादित बयान से गुस्साई करणी सेना की रक्त स्वाभिमान रैली, लहराईं तलवारें, बैरिकेडिंग को तोड़ा, जानिए अब कैसी है स्थिति
उधर, कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में किसी भी व्यक्ति द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाए जाने से बृहस्पतिवार को साफ इनकार किया था। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी से पहले उस वीडियो को फर्जी बताया था जिसके आधार पर पुलिस ने इस प्रदर्शन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है। कादरी ने यह दावा भी किया था कि विरोध प्रदर्शन में भाजपा के तीन-चार नेता भी शामिल हुए थे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

सभी देखें

नवीनतम

Shubhanshu Shukla : शुभांशु शुक्ला ने 1 दिन की छुट्टी में किया ये काम

शख्‍स ने शौचालय से की ऑनलाइन सुनवाई, हाईकोर्ट ने की अवमानना की ​​कार्यवाही

लालू प्रसाद यादव 13वीं बार बने RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बताया- उम्मीदवारों को किस आधार पर मिलेंगे टिकट

जाकिर नाइक से प्रभावित गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादी, बम बनाने में माहिर है : आंध्रप्रदेश पुलिस का खुलासा

ब्रिटेन में नाबालिग लड़की से दुष्‍कर्म, भारतीय मूल के व्यक्ति को उम्रकैद

अगला लेख