Indore : बैंक मैनेजरों ने लगाई चालू खातों में सेंध, खरीदा लाखों रुपए का सामान, 3 प्रबंधक समेत 6 गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 8 जनवरी 2025 (20:07 IST)
Indore MP News : इंदौर में आईसीआईसीआई बैंक की एक शाखा में चालू खातों में सेंध लगाकर महंगे मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरण और डिजिटल सोना खरीदे जाने का खुलासा करते हुए पुलिस ने इस शाखा के 3 प्रबंधकों समेत 6 लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से करीब 20 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है। पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने तेलंगाना से फर्जीवाड़े के जरिए ‘सिम कार्ड’ खरीदे और धोखाधड़ी के बाद इन ‘सिम कार्ड’ को वापस तेलंगाना भिजवाकर नष्ट कर दिया।
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कमल कुमावत, अभिषेक मालवीय, स्टेनली जैकब, लवदीप सिंह, कृष्णा ठाकुर और अरूनू के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि कुमावत, मालवीय और जैकब आईसीआईसीआई बैंक की इस शाखा में ‘रिलेशनशिप’ प्रबंधक के रूप में पदस्थ हैं, जबकि तीन अन्य उनके साथी हैं।
ALSO READ: भाजपा पार्षद के बेटे को मां के सामने कपड़े उतार पीटा, भाजपा नेता कमलेश कालरा और जीतू यादव के विवाद से इंदौर में हंगामा
विश्वकर्मा ने बताया कि इन प्रबंधकों ने अपनी कंपनी में इस्तेमाल होने वाले एक सॉफ्टवेयर का दुरुपयोग करते हुए मध्यप्रदेश के साथ ही पंजाब, गुजरात और तेलंगाना के कम से कम 12 ग्राहकों के चालू खातों में सेंध लगाई। डीसीपी ने बताया, आरोपियों ने इस सॉफ्टवेयर के जरिए उन चालू खातों को ढूंढा जिनमें अधिक धनराशि जमा थी। उन्होंने इन खातों के ‘यूजर आईडी’ देखकर उनके ‘पासवर्ड’ बदले और इन खातों में ‘लॉग इन’ करते हुए महंगे मोबाइल फोन, घड़ियां और अन्य इलेक्ट्रोनिक सामान खरीदे।
 
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने इन खातों में सेंध लगाने के बाद गिफ्ट कार्ड और डिजिटल सोना भी खरीदा तथा इन्हें बेचने से मिले धन को अपने निजी खातों में भेज दिया। डिजिटल सोना यानी निवेश का वह आधुनिक तरीका है जिसके जरिए ग्राहक इस कीमती धातु को भौतिक तौर पर अपने पास रखे बिना इसमें निवेश कर सकते हैं।
ALSO READ: इंदौर में भीख देने पर होगी कानूनी कार्रवाई, भिक्षावृत्ति की सूचना पर 1,000 रुपए का इनाम
विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपियों पर बैंक ग्राहकों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का संदेह है। उन्होंने बताया, धोखाधड़ी के शिकार बैंक ग्राहकों को करीब 52 लाख रुपए की राशि वापस कराई गई है। आरोपियों के बैंक खातों से लेनदेन पर रोक लगा दी गई है।
ALSO READ: इंदौर में साइबर ठगों का आतंक, इस साल 60 करोड़ का लगाया चूना
डीसीपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से करीब 20 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है जिनमें महंगे मोबाइल फोन, घड़ियां और ‘गेमिंग प्ले स्टेशन’ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने तेलंगाना से फर्जीवाड़े के जरिए ‘सिम कार्ड’ खरीदे और धोखाधड़ी के बाद इन ‘सिम कार्ड’ को वापस तेलंगाना भिजवाकर नष्ट कर दिया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Dharali : क्या है कल्पकेदार शिव मंदिर की कहानी, धराली आपदा में फिर धरती में समाया, कितना पुराना, लोगों में क्यों अनहोनी का डर

सेविंग अकाउंट्‍स में नॉमिनी के दावा निपटान के लिए RBI उठाने जा रहा यह बड़ा कदम

रेल यात्रियों के लिए सिर्फ 45 पैसे में बीमा, ऐसे मिलेगा 10 लाख रुपए तक का लाभ

सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा पर लॉरेंस गैंग ने की फायरिंग, दिवंगत सिंगर की मां बोलीं- हमारी आत्मा पर जख्म है...

WhatsApp का नया सुरक्षा फीचर, अनजान ग्रुप में जोड़ने पर करेगा आगाह

सभी देखें

नवीनतम

जब तक मैं न चाहूं, मुझे हरा नहीं सकते.. ममता बनर्जी ने किसे दी यह चुनौती

कुत्ते इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त, उनके साथ अच्छा व्यवहार हो, दिल्ली हाईकोर्ट ने क्‍यों की यह टिप्‍पणी

UP : धर्म छिपाकर की शादी, युवती का कराया गर्भपात, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

Delhi : अन्यायपूर्ण, अनुचित और असंगत, डोनाल्ड ट्रैप के टैरिफ बढ़ाने पर भारत क्या लेगा एक्शन

बिना एक भी रुपया लगाए भारत से हजारों करोड़ कमा रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप

अगला लेख