इंदौर में रिटायर्ड ब्रिगेडियर से 1 करोड़ 26 लाख की ठगी, निवेश के नाम पर ऐसे लूटा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 19 मई 2025 (12:15 IST)
इंदौर में सायबर ठगी के मामले लगातार बढते जा रहे हैं। अब यहां एक रिटायर्ड ब्रिगेडियर के साथ सायबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। अपराधियों ने शातिर तरीके से फ्रॉड को अंजाम दे डाला। दरअसल, ऑनलाइन ट्रेडिंग एप पर निवेश कराने के बाद फर्जी कमाई दिखाकर साइबर ठगों ने सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर से 1 करोड़ 26 लाख रुपए की ठगी कर ली।

वे लगातार पीड़ित को निवेश के बाद के रिटर्न्स का लालच दे रहे थे। मार्च तक ठगों ने 11 करोड़ रुपए का फायदा दिखाया, परंतु जब रुपए खाते में नहीं आए तो पीड़ित को ठगी का पता चला। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

ऐसे दिया फ्रॉड को अंजाम : मामला इंदौर से सटे महू का है। यहां रहने वाले सेवानिवृत ब्रिगेडियर को जनवरी में अज्ञात व्यक्तियों ने फोन कर शेयर ट्रेडिंग में रुपए लगाकर वहां से अधिक फायदा लेने की योजना बताई थी। इस पर वह ठगों के जाल में फंस गए और उनके द्वारा बताए गए खातों में रुपए जमा करा दिए। उन रुपयों से ठगों ने कुछ शेयर खरीदने की बात कही। इसके बाद एक एप्लिकेशन पर फर्जी शेयर की कीमत बढ़ते हुए भी बताई। इससे पीड़ित को भी एप्लिकेशन (एप) पर फायदा नजर आने लग गया। इसके बाद रुपए जमा कराने का सिलसिला शुरू हो गया।

अपने खाते में जमा नहीं हुए : मार्च माह तक पीड़ित ने एक करोड़ 26 लाख रुपए जमा कर दिए। इसमें उन्हें 11 करोड़ रुपए का फायदा दिख रहा था। उन्होंने ये रुपए अपने खाते में फिर से जमा करने के लिए प्रयास किया तो वह रुपए जमा नहीं हुए। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। बड़गोंदा थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने साइबर सेल की सहायता से सभी खाते फ्रीज कर दिए।

दो आरोपी धराए : जांच में खाता गुजरात के केतन दर्जी नामक युवक के नाम का निकला। करीब एक सप्ताह पहले पुलिस ने केतन को गुजरात से पकड़ा। उससे पूछताछ की तो उसने अपना खाता भोपाल के रहने वाले विशाल रजक को खाता किराए पर देने की बात कही। पुलिस ने फिर भोपाल से विशाल को पकड़ा। अब पुलिस दोनों से पूछताछ कर इस ठग के मास्टरमाइंड का पता लगा रही है।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

इंदौर आई थी पाकिस्‍तान के लिए जासूसी करने वाली ज्‍योति मल्‍होत्रा, जांच एजेंसी हैरान, क्‍यों शेयर नहीं की विजिट

क्या MP के मंत्री विजय शाह पर गिरेगी गाज, सुप्रीम कोर्ट को माफी मंजूर नहीं

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को हुआ प्रोस्टेट कैंसर, जानिए कितनी खतरनाक है यह बीमारी, लक्षण और उपचार

संभल शाही जामा मस्जिद विवाद पर हाईकोर्ट आज सुनाएगा अहम फैसला कि ASI सर्वेक्षण होगा या नहीं, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर के सम्मान में इंदौर में राजवाड़ा में पहली बार कैबिनेट की बैठक

अगला लेख