Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर में IOC के डिपो के मैनेजर के घर डकैती, नकाबपोश बदमाशों ने दिया लूट को अंजाम

पूरे परिवार को चाकू की नोंक पर बंधक बनाया

हमें फॉलो करें इंदौर में IOC के डिपो के मैनेजर के घर डकैती, नकाबपोश बदमाशों ने दिया लूट को अंजाम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024 (15:47 IST)
Indore Crime News: इंदौर में हथियार बंद नकाबपोश बदमाशों (masked gangsters) ने एक बड़ी डकैती (robbery) की वारदात को अंजाम तो दिया ही, वे पूरे परिवार को चाकू की नोंक पर बंधक बनाकर घर में रखा लाखों रुपए का माल लेकर फरार हो गए। बदमाशों की यह पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई। पूरे मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
 
इंदौर में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद भी वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। ताजा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र की लंदन विला टाउनशिप की है। यहां रहने वाले इंडियन ऑइल डिपो के मैनेजर के घर को लुटेरों ने अपना निशाना बनाया।

 
पूरे परिवार को चाकू की नोंक पर बंधक बनाया : तड़के 4 बजे डिपो मैनेजर पुष्पेन्द्र के घर का दरवाजा तोड़कर 4 हथियारबंद नकाबपोश बदमाश घुसे और पुष्पेन्द्र सहित उनके पूरे परिवार को चाकू की नोंक पर बंधक बनाया व डरा-धमकाकर गले की चेन व अंगूठी छीनी। फिर घर में रखा नकद और सोने-चांदी के जेवर लूटे। जाते समय बदमाश होंडा सिटी कार भी अपने साथ ले गए।
 
वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई: बदमाशों की यह पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी ही, वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

 
कनाड़िया की वारदात के मामले में पुलिस खाली : गौरतलब ही कनाड़िया में भी कुछ दिन पहले डकैती हुई थी जिसमें पुलिस अभी तक खाली हाथ ही है, वहीं अब दूसरी डकैती हो गई है। कल गुरुवार को ही पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली थी और अपराधों पर नियंत्रण करने के निर्देश दिए थे। लेकिन बदमाशों की इस वारदात ने पुलिस को एक कड़ी चुनौती दे डाली है। अब देखना यह होगा कि पुलिस बदमाशों को कब तक पकड़ पाती है?
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

6 दिन में 3 बार बंगाल जाएंगे PM नरेंद्र मोदी, संदेशखाली के पास करेंगे सभा