School Bus Accident: आज सुबह देवास नाका के पास मदरलैंड इंग्लिश हाई सेकंडरी स्कूल की बस मोबाइक (Mobike) को बचाने के प्रयास में सड़क से उतरकर पेड़ से टकरा गई। बस बच्चों से भरी हुई थी। इससे वे घबरा गए लेकिन उन्हें चोट नहीं आई। इस हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है और कंडक्टर घायल है।
इंदौर में स्कूली बसों की फिटनेस पर हमेशा सवाल उठते हैं। बुधवार सुबह फिर एक स्कूली बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन सभी बच्चे सुरक्षित हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मदरलैंड इंग्लिश हाई सेकंडरी स्कूल की बस सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। लोगों के अनुसार बस जब बायपास पर पहुंची तो वह अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे उतरकर पेड़ से टकरा गई। इससे बस काफी क्षतिग्रस्त हो गई है।
जिस समय घटनाक्रम हुआ, उस समय बस में काफी बच्चे भी थे, लेकिन किसी भी बच्चे को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई और सभी बच्चे सुरक्षित हैं। हादसे में ड्राइवर का पैर टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर को बस बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने पूरे मामले की सूचना लसूड़िया पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Edited by: Ravindra Gupta