Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जीप की टक्कर लगने से स्कूल टीचर की मौत, 9 दिन से कोमा में चल रही थी

सिर में गहरी चोट लगी थी

हमें फॉलो करें जीप की टक्कर लगने से स्कूल टीचर की मौत, 9 दिन से कोमा में चल रही थी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 28 फ़रवरी 2024 (09:33 IST)
School teacher's death: जीप की टक्कर लगने से देवास की एक 32 वर्षीय टीचर मोनिका वर्मा की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा परीक्षा केंद्र जाते हुआ। सिर में चोट लगने से वे 9 दिन से कोमा में चल रही थी। हालत में सुधार भी हुआ था लेकिन सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया।

 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीमा अस्पताल परिसर, देवास निवासी मोनिका शासकीय स्कूल झलारिया में पदस्थ थी। वह बस से आना-जाना करती थी। 19 फरवरी को 10वीं की परीक्षा में ड्यूटी लगी थी। सुबह पहुंचने में देरी न हो इसलिए मोनिका सुखलिया में रहने वाले अपने मामा के घर रुक गई। सुबह करीब 7.45 बजे वह एक्टिवा लेकर घर से निकल गई। जैसे ही वह रोबोट चौराहे के पास पहुंची, तेज रफ्तार जीप (थार) ने उसे टक्कर मार दी।

 
पुलिस को सूचना शोरूम के गार्ड ने दी : टक्कर एक कार शोरूम के सामने हुई थी। शोरूम के गार्ड ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मोनिका के मोबाइल में इमरजेंसी कॉल में मां का नंबर सेव था। एक युवती ने मां को कॉल कर बताया कि मोनिका घायल हो गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
 
डॉक्टर ने उसे वेंटिलेटर पर रखा था : मोनिका के सिर में गहरी चोट लगी थी। डॉक्टर ने उसे वेंटिलेटर पर रखा था। हालत में सुधार भी हो गया था, लेकिन सोमवार को अचानक ज्यादा तबीयत बिगड़ी और मोनिका की मौत हो गई। रिश्तेदार के मुताबिक मोनिका के पिता अशोक वर्मा का निधन हो चुका है। परिवार में 2 भाई और 1 बहन हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हार्ट अटैक से 15वीं बटालियन के कांस्टेबल व कैटरिंग कर्मचारी की मौत