Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

heat wave: इंदौर में झुलसाती गर्मी, पहली बार तापमान 41 डिग्री पार, लू चलने का अंदेशा

हमें फॉलो करें heat wave: इंदौर में झुलसाती गर्मी, पहली बार तापमान 41 डिग्री पार, लू चलने का अंदेशा
, शुक्रवार, 12 मई 2023 (09:26 IST)
heat wave: इंदौर। बेमौसम बरसात के बाद अब झुलसाती गर्मी (scorching heat) का प्रकोप बढ़ने लगा है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी अब गर्मी कहर ढाने लगी है और इसका टॉर्चर दिखने लगा है। पिछले 3 दिनों से गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। भोपाल और इंदौर (Bhopal and Indore) में इस सीजन में तापमान पहली बार 41 डिग्री को पार कर गया है।
 
प्रदेश के 22 जिलों में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है। गुरुवार को रतलाम और धार में सबसे ज्यादा गर्मी रही और यहां पारा 44 डिग्री के पार जा पहुंचा था मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दिनों में गर्मी के तेवर और भी तीखे रहेंगे और प्रदेश के प्रमुख शहरों भोपाल में 41.4, इंदौर में 41.4, ग्वालियर में 40.3 और जबलपुर में 40 डिग्री तापमान रहा। 15 मई से पहले प्रदेश के सभी शहरों में तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ेगा। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि आसमान साफ होने से धूप सीधे जमीन पर पड़ रही है। इस कारण गर्मी का अहसास ज्यादा हो रहा है।
 
यहां झुलसाती गर्मी : दिन के साथ कई शहरों में रातें भी गर्म है। नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, खरगोन, रतलाम, दमोह, नरसिंहपुर, नौगांव, सागर, सिवनी, सीधी, टीकमगढ़ में पारा 23 डिग्री से ज्यादा चल रहा है। यहां आने वाले समय में पारा 25 डिग्री तक पहुंच जाएगा।
 
इससे पहले बुधवार को भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के 21 शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार रहा। इस सीजन में पहली बार इतने ज्यादा शहरों में पारा इतना अधिक रहा। रतलाम सबसे गर्म रहा। यहां पारा 43.6 डिग्री तक पहुंच गया। धार-खजुराहो में भी पारा 42 डिग्री से ज्यादा रहा। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि तापमान में बढ़ोतरी होगी। 15 मई के बाद हीट वेव यानी गर्म हवाएं भी चलने लगेगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश होंगे इमरान खान, रैली करेंगे समर्थक