Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

समाजसेवी नीरज राठौर अंतर्राष्ट्रीय शांति दूत मनोनीत

Advertiesment
हमें फॉलो करें shanti doot
इंदौर। गौतम बुद्धा एजुकेशन एवं सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नीरज राठौर को बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय एनजीओ मयूरपंखी फाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय शांति दूत मनोनीत किया गया है।
 
राठौर का मनोनयन मयूरपंखी विश्व शांति एंबेसडर कमेटी द्वारा किया गया है। उन्हें मयूरपंखी फाउंडेशन द्वारा दिसंबर 2020 में ढाका बांग्लादेश में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय विश्व शांति सम्मेलन का निमंत्रण भी मिला है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। उपरोक्त सम्मेलन में 100 से भी अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
 
एग्रीकल्चर कॉलेज इंदौर के पूर्व छात्र नीरज राठौर ब्रिटेन के बर्मिंघम यूनिवर्सिटी के एल्यूमिनी एसोसिएशन के सदस्य हैं तथा ब्रिटेन में रहने के दौरान आपने संयुक्त राष्ट्र संघ एवं बर्मिंघम सिटी काउंसिल के मेंटल हेल्थ अवेयरनेस प्रोजेक्ट पर काफी अच्छा काम किया था।
 
राठौर ब्रिटेन की प्रतिष्ठित संस्थाओं जैसे शहीद उधम सिंह वेलफेयर ट्रस्ट, एशियन रेशनलिस्ट सोसायटी ऑफ ग्रेट ब्रिटेन तथा इंडियन वर्कर्स एसोसिएशन से भी जुड़े रहे एवं वहां भारतीय समुदाय की भलाई के काम में उनका सहयोग किया। राठौर की इस नियुक्ति पर उन्हें अनेक लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में Corona के 28 नए पॉजिटिव मिले, 3 नई मौतें, संक्रमितों का आंकड़ा 1700 के पार