Hanuman Chalisa

हनीमून, हत्या और सोनम की बेवफाई, भाड़े के हत्यारों से क्यों कराया पति का मर्डर?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 9 जून 2025 (08:50 IST)
Missing Sonam Raghuvanshi Found: मेघालय में हनीमून मनाने गए मिसिंग कपल की मिस्ट्री सुलझने की उम्मीद है। पति की हत्या के बाद लापता पत्नी यूपी के गाजीपुर में मिली है। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है। फिलहाल वह कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं है। बता दें कि मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में एक नया मोड़ आया है। पुलिस के अनुसार राजा की पत्नी सोनम ने ही कथित तौर पर भाड़े के हत्यारों को इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए हायर किया था। सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है, जबकि तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
<

Within 7 days a major breakthrough has been achieved by the #meghalayapolice in the Raja murder case … 3 assailants who are from Madhya Pradesh have been arrested, female has surrendered and operation still on to catch 1 more assailant .. well done #meghalayapolice

— Conrad K Sangma (@SangmaConrad) June 9, 2025 >मेघालय के सीएम ने किया ट्वीट : मेघालय सीएम ने इस पूरे मामले की जानकारी शेयर की है। उन्होंने लिखा- राजा हत्याकांड में मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता! पिछले 7 दिनों के भीतर, #MeghalayaPolice ने राजा हत्याकांड में एक बड़ी सफलता हासिल की है। मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है। एक और हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है। #MeghalayaPolice को बधाई!

मेघालय के डीजीपी ने ये कहा : मेघालय के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई नोंगरंग ने समाचार एजेंसी को बताया कि सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। एसआईटी ने इंदौर में छापेमारी कर दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नोंगरंग ने कहा, 'एक व्यक्ति को यूपी से उठाया गया, और दो अन्य आरोपियों को एसआईटी ने इंदौर से पकड़ा।' उन्होंने आगे बताया कि सोनम ने यूपी के नंदगंज पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों ने कबूला सच : गिरफ्तार किए गए लोगों ने खुलासा किया है कि राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम ने ही उन्हें हत्या के लिए हायर किया था। पुलिस अभी भी इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है। नोंगरंग ने कहा, 'ऑपरेशन अभी भी मध्य प्रदेश में जारी है ताकि अपराध में शामिल कुछ और लोगों को पकड़ा जा सके।'
<

What is happening to our society?

Indore woman, who went missing during honeymoon in Meghalaya, arrested for husband's murder

Sonam Raghuvanshi hired killer to kill husband

10 May - Marriage

2 June - Body found of Raja Raghuvanshi

9 June- Sonam arrested#IndoreCouple pic.twitter.com/FIHf5WndA4

— Sumit (@SumitHansd) June 9, 2025 >टूर गाइड ने दी थी ये जानकारी : शनिवार (07 जून, 2025) को एक टूर गाइड ने बताया था कि इंदौर के हनीमून कपल राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम के साथ, उस दिन तीन अन्य लोग भी मौजूद थे, जब वे मेघालय के सोहरा इलाके से लापता हुए। एक अधिकारी ने पुष्टि की कि गाइड ने यह जानकारी पुलिस को दी थी।

क्या है पूरा मामला : इंदौर का ये कपल 11 मई 2025 को शादी के बाद हनीमून मनाने शिलांग गया था. 20 मई को वे मेघालय पहुंचे और 23 मई को परिवार से उनकी आखिरी बार बात हुई। इसके बाद दोनों के फोन बंद हो गए। कपल की किराए की स्कूटी सोहरारिम इलाके में लावारिस हालत में मिली। फिर 2 जून को वेई सॉडोंग झरने के पास एक खाई में राजा रघुवंशी की सड़ी-गली लाश मिली. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। पत्नी सोनम का कोई पता नहीं चल रहा था, जिससे परिवार को अपहरण या तस्करी की आशंका होने लगी।

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को सोनम रघुवंशी से हुई थी। राजा का शव मिलने के बाद से ही पुलिस सोनम की तलाश कर रही थी। अब सोनम के गाजीपुर में मिलने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द पता चल सकेगा कि शिलांग में इस कपल के साथ क्या हुआ था और राजा की मौत कैसे हुई।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maithili Thakur : क्या सियासत की अग्नि परीक्षा में सफल हो पाएंगी मैथिली ठाकुर, अलीनगर की सीट कितनी आसान, क्या कहता है समीकरण

पाकिस्तान की 'बहादुर' सेना ने तालिबान के सामने किया सरेंडर, घंटों सड़कों पर घूमते रहे अफगानी टैंक

EV, बैटरी सब्सिडी से क्यों चिढ़ा चीन, भारत की WTO में की शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला

शिवराज के घर धान की बोरी लेकर अचानक पहुंचे जीतू पटवारी, भावांतर का विरोध, जमकर नारेबाजी

गाजा में फिर भड़केगा युद्ध, Hamas ने लौटाए किसी और के शव, डोनाल्ड ट्रंप के Gaza Peace Plan की उड़ाई धज्जियां, Israel ने खाई खात्मे की कसम

सभी देखें

नवीनतम

झारखंड के CM हेमंत सोरेन बोले- सारंडा क्षेत्र के लोगों के साथ, विरासत को नहीं मिटने देंगे

राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की मेजबानी की सिफारिश के लिए नीता अंबानी ने PM मोदी का जताया आभार

Maithili Thakur : क्या सियासत की अग्नि परीक्षा में सफल हो पाएंगी मैथिली ठाकुर, अलीनगर की सीट कितनी आसान, क्या कहता है समीकरण

रामनगरी में रामायण के विविध प्रसंगों की झलकियां प्रदर्शित करेंगे 1100 स्वदेशी ड्रोन

75 जिलों में जारी है जनसंवाद, अब तक मिले 41 लाख सुझाव

अगला लेख