sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सनातनी विधायक शुक्‍ला को प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल की फटकार, दाल-बाटी पार्टी में नहीं जाने वाले भी टेंशन में

Advertiesment
हमें फॉलो करें golu shukla

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 30 जुलाई 2025 (14:38 IST)
प्रदेश अध्‍यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने इंदौर के विधायक गोलू शुक्‍ला को भोपाल में फटकार लगाई है। वजह है गोलू शुक्‍ला के बेटे द्वारा पहले देवास टेकरी पर माता मंदिर में और फिर महाकाल मंदिर उज्‍जैन में जबरदस्‍ती करना और पुजारी के साथ विवाद। बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष खंडेलवाल ने उन्‍हें पार्टी की लाइन के मुताबिक रहने की सलाह दी है।
ALSO READ: क्‍या है मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की दाल बाफला पॉलिटिक्‍स के मायने?
कहा जा रहा है कि अध्‍यक्ष खंडेलवाल ने गोलू को हिदायत देकर एक तरह से इंदौर के कई नेताओं को मैसेज दे दिया है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश अध्‍यक्ष खंडेलवाल के इस सख्‍त रवैये से इंदौर के ऐसे नेताओं में भी हलचल देखने की बात आ रही है, जो हाल ही में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की दाल बाटी पार्टी में नहीं पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि प्रदेश अध्‍यक्ष के कहने पर ही हर महीने किसी एक नेता के घर इस तरह के भोज आयोजन करने की परंपरा शुरू की जा रही है। सबसे पहले ये भोज मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दे डाला।

गोलू को प्रदेश अध्‍यक्ष की फटकार : बता दें कि विधायक गोलू शुक्ला के बेटे कभी खजराना गणेश मंदिर कभी महाकाल मंदिर तो कभी देवास की टेकरी पर जाकर हंगामा कर देते हैं। इससे पार्टी की साख खराब होने की बात सामने आ रही थी। ऐसे में प्रदेश अध्‍यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए विधायक को भोपाल तलब किया। मंगलवार को भोपाल में भाजपा कार्यालय में उन्होंने विधायक की खिंचाई कर हिदायत दी है कि इस तरह की घटनाओं कंट्रोल करना होगा। कहा जा रहा है कि खंडेलवाल ने कहा कि घटनाओं से जनता के बीच में भाजपा की छवि खराब हो रही है। इन घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

भोज में नहीं जाने वाले भी निशाने पर : गोलू शुक्ला को फटकार लगाए जाने के बाद इंदौर भाजपा के दूसरे नेताओं में भी हलचल हो गई है। अब यह माना जा रहा है कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निवास पर आयोजित भोज में निमंत्रण के बावजूद नहीं जाने वाले विधायक भी संगठन के निशाने पर आ सकते हैं। अब ऐसे नेता भी टेंशन में हैं कि कहीं उन्‍हें भी अध्‍यक्ष के गुस्‍से का सामना न करना पड जाए। बता दें कि निमंत्रण के बावजूद कैलाश विजयवर्गीय के घर आयोजित इस भोजन में विधायक मालिनी गौड़, उषा ठाकुर, मनोज पटेल नहीं पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि इनसे जवाब तलब किया जा सकता है।

प्रदेश अध्‍यक्ष के निर्देश पर शुरू हुआ भोज : बता दें कि नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने निवास पर सभी विधायक सांसद का भोज आयोजित किया था। कहा जा रहा है कि यह भोज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के निर्देश पर किया गया था। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि सप्ताह में एक दिन सभी जनप्रतिनिधि किसी एक जनप्रतिनिधि के निवास पर जाकर एक साथ भोजन करें और चर्चा करें। इस संदेश का पालन सबसे पहले विजयवर्गीय ने किया।
रिपोर्ट : नवीन रांगियाल

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राज्यसभा में किसने ट्रंप को बताया चाचा चौधरी, संसद से कर दी यह मांग