Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बदायूं में धारदार हथियार से हमला कर भाजपा के मंडल अध्यक्ष की हत्या, पुलिस का रंजिश से इंकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें BJP Mandal President murdered

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बदायूं (यूपी) , बुधवार, 30 जुलाई 2025 (12:36 IST)
BJP Mandal President murdered in Badaun : बदायूं जिले में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मंडल इकाई के एक अध्यक्ष (Mandal President) की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि घटना मंगलवार रात बिनावर थाना क्षेत्र के गांव विजय नगला की है। उन्होंने बताया कि भाजपा की बिनावर मंडल इकाई के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्ता (55) पर उस समय धारदार हथियार से हमला किया गया, जब वह गांव में पानी की टंकी पर सो रहे थे।ALSO READ: मुजफ्फरपुर में कबाड़ कारोबारी की गोली मारकर हत्या
 
सिंह ने कहा कि गुप्ता का बेटा राहुल पानी की टंकी की देखभाल का काम करता है। लेकिन मंगलवार रात राहुल की जगह गुप्ता पानी की टंकी पर गए थे। पुलिस के मुताबिक परिजन ने किसी प्रकार की रंजिश से इंकार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए।ALSO READ: बिहार में फिर हत्या, जमानत पर बाहर आए व्यक्ति को मारी गोली

उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए 2 टीमें गठित की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिजनों का बयान दर्ज किया जा रहा है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, क्या बोले विदेश मंत्री जयशंकर