इंदौर से लेकर देवास तक चल रहा गोलू शुक्‍ला के बेटे रुद्राक्ष को बचाने का खेल, अब पुजारी ने बदले बयान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 (19:45 IST)
देवास में माता की टेकरी पर बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोल दिया है। वहीं अब मंदिर के पुजारी ने पुलिस की कार्रवाई से संतुष्टि जताई है। बता दें कि इंदौर में बीजेपी विधायक गोलू शुक्‍ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्‍ला के देवास माता टेकरी पर कार ले जाने और उसके बाद हुए विवाद हो गया था। यहां मारपीट की बात सामने आ रही है।

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता गोलू शुक्‍ला के बेटे रुद्राक्ष को बचाने का खेल शुरू हो गया है। इस पूरे मामले में अब पुजारी परिवार ने भी बयान बदल दिया है। नाथ पुजारी परिवार के मुखिया अशोकनाथ नाथ ने साफ किया कि हमलावर जीतू रघुवंशी के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है और हम पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि रात को आए काफिले में रुद्राक्ष शुक्ला भी थे, लेकिन उन्होंने न पट खुलवाने की मांग की और न ही किसी प्रकार की अभद्रता की। उन्हें तो कुछ मालूम ही नहीं था।

जीतू रघुवंशी ने की थी बदसलूकी : पुजारी अशोकनाथ ने कहा कि बीजेपी विधायक के बेटे के साथ आए जीतू रघुवंशी ने ही मेरे बेटे के कान पकड़े और बदसलूकी की थी। हमने उसी दिन शनिवार को आवेदन देकर कार्रवाई कराई थी। अगर कार्रवाई नहीं होती तो हम अनशन पर बैठ जाते। उन्होंने कहा कि हम इंदौर मठ के साथ हैं, लेकिन फिलहाल हमारे ऊपर कोई राजनीतिक या सामाजिक दबाव नहीं है।

पुजारी ने क्‍लिन चिट दी : बता दें कि अब रुद्राक्ष को भी मामले में आरोपी बनाया गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर रुद्राक्ष को बचाने का खेल भी शुरू हो गया है। एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें पुजारी परिवार का एक सदस्‍य रुद्राक्ष को क्‍लीन चिट दे रहा है। उसका कहना है कि विधायक के बेटे तो पहले ही कार से उतर गए थे, गेट खुलवाने के विवाद में उनका कोई हाथ नहीं है। उसका कहना है कि सारा विवाद जीतू नामक युवक की वजह से हुआ है।

सोशल मीडिया में बन रही छवि : अब विवाद पसरने के बाद सोशल मीडिया में रुद्राक्ष की तमाम तरह की छवि बनाई जा रही है। सोशल मीडिया में रुद्राक्ष को पूजा पाठ करते हुए दिखाया जा रहा है। उसके फॉलोअर्स उसे सनातनी और धार्मिक छवि वाला दिखाने वाली तस्‍वीरें और वीडियो वायरल कर रहे हैं। कुछ पोस्‍ट में लिखा जा रहा है— सत्‍य एक ही है, चाहे कुछ भी इल्‍जाम लगा दो।

क्‍या कहा देवास एसपी ने : देवास एसपी पुनीत गहलोत का कहना है कि मामले में निष्‍पक्ष जांच की जा रही है, उन्‍होंने बताया कि सभी सीसीटीवी सुरक्षित कर लिए गए हैं, उन्‍होंने कहा कि सोशल मीडिया में जो कुछ भी चल रहा है, उन्हें लेकर उनका कहना है कि जो भी चीजें रिकॉर्ड पर हैं, उन्‍हीं के आधार पर जांच की जा रही है।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मुर्शिदाबाद हिंसा में बांग्लादेशी संगठन का कनेक्शन, चौंकाने वाला खुलासा

Waqf law को लेकर बंगाल में बवाल के बीच CM ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से क्या कहा

MP News: नशे में जैन संतों को पीटने का मामला गर्माया, विरोध में सिंगोली बंद, CM ने दिए कठोर कार्रवाई के आदेश

बंगाल में वक्फ पर बवाल, मुर्शिदाबाद के बाद 24 परगना में हिंसा, तोड़फोड़, गाड़ियों में लगाई आग

लश्कर-ए-लूट पर सर्जिकल स्ट्राइक है वक्फ संशोधन अधिनियम : मुख्तार अब्बास नकवी

सभी देखें

नवीनतम

DU में गर्मी से बचने का देशी तरीका, प्रिसिंपल ने क्लास की दीवारों पर लीपा गोबर, छात्रसंघ अध्यक्ष बोले- अपने ऑफिस का AC हटवा लेंगी मैडम

Airtel : 10 मिनट में आपके घर पहुंच जाएगी SIM, एयरटेल ने 16 शहरों में शुरू की सुविधा, जानिए क्या करें

Stock Market : 2 दिन की तेजी से निवेशक हुए मालामाल, 18.42 लाख करोड़ रुपए बढ़ी संपत्ति, किन कंपनियों के शेयरों में रही गिरावट

Gold Price : क्या अक्षय तृतीया पर 1 लाख के पार पहुंच जाएगा सोना, किन कारणों से बढ़ सकती हैं कीमतें

आंबेडकर जयंती पर इंदौर में दलित दूल्हे को मंदिर में जाने से रोका, पुलिस आकर किया ये काम

अगला लेख