विकास के नाम पर पागल हुआ प्रशासन, रेत मंडी रोड चौड़ीकरण में ली जा रही पेड़ों की बलि

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 8 जनवरी 2025 (14:40 IST)
इंदौर शहर में विकास के नाम पर लगातार पर्यावरण का पलीता लगाया जा रहा है। कहीं सड़क चौड़ीकरण के लिए तो कहीं ब्रिज और फ्लाईओवर के लिए लगातार पेड़ों की कटाई की जा रही है। ताजा मामला राजेंद्र नगर में स्‍थित रेत मंडी चौराहे का है। यहां प्रशासन जमकर पेड़ों की कटाई करवा रहा है। बता दें कि इस रोड पर और चौराहे के आसपास कई तरह के हरेभरे पेड़ मौजूद हैं। लेकिन अब यहां हाल ही में प्रस्‍तावित रेत मंडी ब्रिज के साथ ही यहां की सड़क चौड़ीकरण का भी काम किया जा रहा है। इस सड़क के विस्‍तार के लिए यहां के पड़ों की बलि ली जा रही है।

हालांकि पेड़ों की कटाई पर जनप्रतिनिधि अपना तर्क दे रहे हैं। उनका कहना है कि अगर 10 पेड़ों को काटेंगे तो उनकी जगह 20 पेड़ अन्‍य जगह पर लगाए जाएंगे। सवाल यह है कि पेडों को एक जगह से दूसरी जगह लगाने पर वे कितने पनप पाएंगे या इस तरह का वृक्षारोपण कितना सफल हो पाता है। बता दें कि अब तक जितने भी वृक्षों को ट्रांसफर किया गया, वे सफल नहीं हो सके हैं।

क्‍या कहते हैं जिम्‍मेदार : इस बारे में विधायक मधू वर्मा ने वेबदुनिया को बताया कि इस क्षेत्र में मेरे ही कार्यकाल के दौरा व्‍यापक रूप से वृक्षारोपण किया गया था। उन्‍होंने बताया कि यहां सड़क को चौड़ा करने के लिए और विकास के लिए जरूरी है कि कुछ पेड़ों को काटा जाए। उन्‍होंने बताया कि सड़क निर्माण में 10 पेड़ काटे जाएंगे तो हम उनकी जगह 20 पेड़ लगाएंगे। उन्‍होंने बताया कि हमने पेड़ों को लगाने के लिए जगह भी चिन्‍हित कर ली है।

पहले भी कई बार हुई है कटाई : बता दें कि विकास के नाम पर इस तरह पहले भी पेड़ों की जमकर कटाई हुई है। एक तरफ इंदौर प्रशासन ग्रीन और हरेभरे इंदौर बनाने का दावा करता है, वहीं दूसरी तरफ धड़ल्‍ले से पड़ों की कटाई हो रही है। अभी इंदौर में कई स्‍थानों पर फ्लाईओवर, ब्रिज और अंडरपास बनाए जा रहे हैं, ऐसे में कई स्‍थानों पर पेड़ों की बलि ली जा सकती है। 
Edited By : Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का दिल्ली में स्मारक बनेगा, बेटी शर्मिष्ठा बोलीं- बाबा कहते थे, राजकीय सम्मान मांगने नहीं चाहिए

मुफ्त योजनाओं पर बेबस EC, राजीव कुमार बोले- हमारे हाथ बंधे हुए

कौन है जेल में बंद दिल्ली दंगों का आरोपी, जिसे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिया टिकट

जस्टिन ट्रूडो की रवानगी से कनाडा में रहने वाले भारतीय छात्रों पर क्या होगा असर, 2025 से लागू होगा यह नियम

केजरीवाल बोले, काम की राजनीति और गाली गलौज की राजनीति के बीच होगा होगा चुनाव

सभी देखें

नवीनतम

चीन की तरह HMPV वायरस के भारत में आउटब्रेक होने का कितना डर, कोरोना की तरह क्या फेफड़ों के संक्रमण का खतरा?

सऊदी अरब में भीषण बाढ़: क्या पैगंबर मुहम्मद की भविष्यवाणी और जलवायु परिवर्तन का संबंध है?

LIVE: कांग्रेस का बड़ा एलान, जीवन रक्षा योजना के तहत देगी 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा

जर्मनी में भारतीय सबसे अधिक कमाते हैं, आखिर क्या है इसकी वजह?

उज्‍जैन महाकालेश्‍वर की आरती में ‘भस्‍म’ होती आस्‍था, दर्शन और आरती घोटालों से भंग हो रहा भक्‍तों का मोह

अगला लेख