सेना के अधिकारियों को बनाया बंधक, महिला मित्र से किया गैंगरेप, 2 हिरासत में

जामगेट के पास दिल दहला देने वाली वारदात

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 12 सितम्बर 2024 (11:20 IST)
indore crime news : महिला मित्रों के साथ जामगेट के आगे शूटिंग रेंज में बैंठे 2 आर्मी अफसरों को बंधक बनाकर बदमाशों ने जमकर मारपीट की। एक युवती को 10 लाख रुपए का इंतजाम करने के लिए छोड़ दिया और दूसरी के साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने इस मामले में 2 संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है। 
 
बताया जा रहा है यह घटना मंगलवार रात 2.30 बजे हुई। पुलिस के पहुंचने के बाद आरोपी सैन्य आधिकारियों को छोड़कर जंगल में फरार हो गए। पुलिस ने अफसर के बयान पर आरोपियों के खिलाफ लूट, मारपीट, फिरौती और सामूहिक दुष्कर्म की आशंका में केस दर्ज किया है। 
 
बड़गोंदा थाने के प्रभारी लोकेन्द्र सिंह हिरोरे ने बताया कि 23 और 24 वर्षीय 2 अधिकारी महू छावनी शहर के 'इन्फैंट्री स्कूल' में 'यंग ऑफिसर्स' (वाईओ) पाठ्यक्रम के तहत प्रशिक्षण ले रहे हैं। वे अपनी 2 महिला मित्रों के साथ मंगलवार को पिकनिक मनाने गए थे। हिरोरे ने कहा कि मंगलवार देर रात करीब 2 बजे 7 अज्ञात लोग महू-मंडलेश्वर मार्ग पर स्थित पिकनिक स्थल के पास पहुंचे और उन्होंने कार में बैठे अधिकारियों तथा महिलाओं को पीटना शुरू कर दिया।
 
चारों पीड़ितों को चिकित्सकीय जांच के लिए सुबह करीब 6.30 बजे महू सिविल अस्पताल लाया गया और चिकित्सकों के अनुसार अधिकारियों के शरीर पर चोटों के निशान थे। चिकित्सकीय जांच में पता चला कि बदमाशों ने 1 महिला से बलात्कार किया था। 
 
इंदौर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हितिका वासल ने संवाददाताओं से कहा कि लूट, डकैती, बलात्कार और शस्त्र अधिनियम से संबंधित (बीएनएस) धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वासल ने कहा कि 4 पुलिस थानों के कर्मियों ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

बांग्लाभाषी लोगों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं, ममता बनर्जी ने भाजपा को दी यह चेतावनी

जेल जाएंगे मुख्‍यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, CM का कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

अगला लेख