Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रुपयों के लेनदेन को लेकर महिला इंटीरियर डिजाइनर के फ्लैट में तोड़फोड़, पुलिस ने दर्ज किया मामला

हमें फॉलो करें रुपयों के लेनदेन को लेकर महिला इंटीरियर डिजाइनर के फ्लैट में तोड़फोड़, पुलिस ने दर्ज किया मामला
, बुधवार, 3 अगस्त 2022 (11:10 IST)
इंदौर। एक महिला इंटीरियर डिजाइनर के फ्लैट में एक अन्य इंटीरियर डिजाइनर व उसके स्वजन ने तोड़फोड़ कर दी। उनके बीच लाखों रुपयों को लेकर विवाद चल रहा था। मामला इंदौर के एक पाश इलाके का है। लसूड़िया थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता ने एक बिल्डर और उसकी पत्नी पर भी हेराफेरी का आरोप लगाया है। बिल्डर की पत्नी महिलाओं का समूह संचालित करती है।
 
पुलिस के मुताबिक करुणा उत्तम शर्मा निवासी श्री श्यामदर्शन कंचन विहार स्कीम-114 की शिकायत पर आरोपित आदित्य अग्रवाल और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। करुणा इंटीरियर डिजाइनर है और बड़े होटल, रेस्तरां और ऑफिस में उनकी साइट है। आरोप है कि शनिवार रात करीब 11.30 बजे आदित्य उसके पिता कृष्णा अग्रवाल, मां राधिका और दोस्त कृष्णा के साथ आया और रुपयों को लेकर विवाद किया।
 
आरोपी जबरदस्ती दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए और जमकर तोड़फोड़ की। करुणा के मुताबिक आरोपित करीब 4 घंटे घर में ही रहे। उन्होंने करुणा के पति उत्तम को भी जान से खत्म करने की धमकी दी। रविवार को करुणा थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़े शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 70 अंक टूटा, निफ्टी भी 17,000 पर आया