युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास का दावा- MP विधानसभा चुनाव में BJP के लिए 40 सीट जीतना भी मुश्किल...

Webdunia
गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (21:03 IST)
Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 : भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने गुरुवार को दावा किया कि मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए 230 में से 40 सीट जीतना भी मुश्किल है, क्योंकि मतदाताओं के बीच भाजपा की हालत बेहद खराब है।
 
श्रीनिवास ने इंदौर में कहा, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है। इन चुनाव में भाजपा के खाते में 40 सीट आनी भी मुश्किल है। भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने दावा किया कि खुद भाजपा को अंदरूनी सर्वेक्षण में मतदाताओं के बीच अपनी खस्ता हालत के बारे में पता चला है।
 
श्रीनिवास ने बेरोजगारी को लेकर मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा, मध्यप्रदेश के कई युवा ऐसे हैं जो इंजीनियरिंग और एमबीए की उपाधियां विशेष योग्यता के साथ हासिल करने के बावजूद बेरोजगारी के चलते दूसरे राज्यों में सुरक्षा गार्ड का काम करने को मजबूर हैं।
 
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में पिछले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने कथित तौर पर 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को उखाड़ फेंका था। श्रीनिवास ने दावा किया कि मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में भी भाजपा का यही हश्र होने वाला है।
 
श्रीनिवास ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी इंदौर-पीथमपुर आर्थिक गलियारा परियोजना के खिलाफ किसानों की ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण के बदले किसानों को मिलने वाले सरकारी मुआवजे की दर उनकी जमीनों के मौजूदा बाजार मूल्य के मुकाबले बेहद कम है और वे परियोजना के लिए खेती की उपजाऊ जमीन कतई नहीं देंगे।
 
भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा, प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसानों का खून चूसने का काम किया है। सूबे में कांग्रेस की सरकार बनते ही हम किसानों को न्याय देंगे। फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सीमा हैदर के यहां जल्द ही 5वीं बार Good News, हुई गोद भराई की रस्म

न दुल्हन मिली न दहेज, पंचायत ने ऐसी सजा दी कि चौकड़ी भूल गए, एक दुल्हन ने तो सिंदूर ही पोंछ दिया

UP के प्रयागराज में सुहागरात से पहले दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, ससुराल में मचा हाहाकार

मायावती का भतीजे आकाश पर बड़ा एक्शन, पहले पद छीने, अब पार्टी से निकाल दिया

इंदौर में Eye Specialist को बैडमिंटन खेलने के दौरान आया कार्डियक अरेस्ट, मौत

सभी देखें

नवीनतम

ज़्यादा आमदनी के लिए मूंग की खेती करें

भारत की शहजादी को यूएई में फांसी, इश्क, फरेब और आखिरी ख्वाहिश पूरी होने की कहानी

संतोष देशमुख की हत्‍या की वो खौफनाक कहानी, जिसके चलते गई महाराष्‍ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे की कुर्सी?

जिसे कहा 'खराब' कप्तान उसी ने बढ़ाई है भारत की शान, रोहित शर्मा के कुछ 'Unbelievable Records'

चीन का अमेरिका पर पलटवार, कृषि उत्पादों पर लगाया 15 फीसदी अतिरिक्त शुल्क

अगला लेख