युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास का दावा- MP विधानसभा चुनाव में BJP के लिए 40 सीट जीतना भी मुश्किल...

Webdunia
गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (21:03 IST)
Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 : भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने गुरुवार को दावा किया कि मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए 230 में से 40 सीट जीतना भी मुश्किल है, क्योंकि मतदाताओं के बीच भाजपा की हालत बेहद खराब है।
 
श्रीनिवास ने इंदौर में कहा, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है। इन चुनाव में भाजपा के खाते में 40 सीट आनी भी मुश्किल है। भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने दावा किया कि खुद भाजपा को अंदरूनी सर्वेक्षण में मतदाताओं के बीच अपनी खस्ता हालत के बारे में पता चला है।
 
श्रीनिवास ने बेरोजगारी को लेकर मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा, मध्यप्रदेश के कई युवा ऐसे हैं जो इंजीनियरिंग और एमबीए की उपाधियां विशेष योग्यता के साथ हासिल करने के बावजूद बेरोजगारी के चलते दूसरे राज्यों में सुरक्षा गार्ड का काम करने को मजबूर हैं।
 
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में पिछले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने कथित तौर पर 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को उखाड़ फेंका था। श्रीनिवास ने दावा किया कि मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में भी भाजपा का यही हश्र होने वाला है।
 
श्रीनिवास ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी इंदौर-पीथमपुर आर्थिक गलियारा परियोजना के खिलाफ किसानों की ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण के बदले किसानों को मिलने वाले सरकारी मुआवजे की दर उनकी जमीनों के मौजूदा बाजार मूल्य के मुकाबले बेहद कम है और वे परियोजना के लिए खेती की उपजाऊ जमीन कतई नहीं देंगे।
 
भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा, प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसानों का खून चूसने का काम किया है। सूबे में कांग्रेस की सरकार बनते ही हम किसानों को न्याय देंगे। फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्डे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

पहलगाम हमले पर CM उमर अब्दुल्ला के तल्ख सुर, इंजेलिजेंस फेलियर के लिए जिम्मेदार कौन

PIB Fact Check : समोसा, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

अगला लेख