Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अभिषेक बनकर ड्रग्स दिया और हिंदू युवती से रेप करता रहा जीशान पठान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Zeeshan Pathan posed as Abhishek and gave drugs to a Hindu girl and kept raping her
, बुधवार, 30 जुलाई 2025 (18:36 IST)
इंदौर में लव जिहाद के मामले लगातार सामने आते जाते रहे हैं। अब इंदौर के मूसाखेड़ी इलाके में हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने एक मुस्लिम युवक को हिन्दू युवती के साथ नशा करते हुए पकड़ा। वह युवती को ड्रग्स का नशा करा रहा था और उसने युवती के साथ कई बार संबंध भी बनाए थे। पुलिस की जांच में उसकी पहचान सामने आई और वो जीशान पठान निकला। हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने जब उसे पकड़ा तो वह अपनी पहचान छुपाता रहा। उसने अपना नाम अभिषेक बताया, जबकि उसका असली नाम जीशान पठान है।

युवती ने लगाए गंभीर आरोप : आरोपी जीशान पठान पर साथ मिली युवती ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने बताया कि जीशान ने उसके साथ कई बार संबंध बनाए और उसे धर्म परिवर्तन के लिए दबाव भी बनाता रहता था। कार्यकर्ताओं को आरोपी के मोबाइल में कई लड़कियों के नंबर, चैटिंग और आपत्तिजनक फोटो-वीडियो भी मिले हैं। पुलिस ने जीशान को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ रेप और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का केस दर्ज किया गया है।

सतना की रहने वाली है युवती : युवती ने बताया कि वह सतना की रहने वाली है और दो साल पहले एक दोस्त की पार्टी में जीशान से उसकी मुलाकात हुई थी। दोनों अक्सर साथ में नशा करते थे और नशे की हालत में जीशान ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसका वह विरोध भी करती थी। पिछले साल से वह उस पर धर्म बदलने के लिए दबाव बना रहा था। इनकार करने पर वह धमकियां भी देता था। वह किराए के मकान में भी गलत जानकारी देकर रह रहा था।

हिंदू संगठन को था पहले से शक : इस मामले में पुलिस आरोपी के साथ-साथ उनके साथियों की भी जांच कर रही है। हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों को युवक पर शंका थी। इस कारण उन्होंने युवक को युवती के साथ नशा करते हुए रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई थी और बाद में पुलिस को मौके पर बुलाकर आरोपी को उनके हवाले कर दिया।
Edited By: Navin Rangiyal 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पोर्श दुर्घटना : कोर्ट ने खारिज की नाबालिग आरोपी के पिता की याचिका, पिता ने इस आधार पर मांगी थी जमानत