Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भोपाल लव जिहाद कांड में ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा, लड़कियों को नशे की लत लगाकर होता था रेप

हाईप्रोफाइल रिसॉर्ट और पब मे परोसी जाती थी ड्रग्स, राजनेताओं और पुलिस का था संरक्षण

Advertiesment
हमें फॉलो करें Drug connection exposed in Bhopal love jihad case

भोपाल ब्यूरो

, शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 (15:02 IST)
भोपाल। राजधानी भोपाल में हिंदू लड़कियों के लव जिहाद और उनके यौन शोषण के तार अब ड्रग्स माफियाओं से जुड़ते नजर आ रहे है। राजधानी में हाईप्रोफाइल रिसॉर्ट और नाइट क्लबों में नशे के कारोबार और लड़कियों के यौन शोषण के एक बड़े नेटवर्क का सनसनीखेज खुलासा हुआ। यह पूरा नेटवर्क हिंदू लड़कियों को नशे के चुंगल में फंसा उनके साथ रेप वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले गिरोह से जुड़ा हुआ है। भोपाल क्राइम ब्रांच की ड्रग्स तस्कारों के खिलाफ कार्रवाई में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है।

भोपाल काइम ब्रांच ने एमडी ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े दो और आरोपियों को यासीन उर्फ मिंटू और शावर को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच की गिरफ्तर में आया यासीन हबीबगंज इलाके में क्लब डीजे का काम करता है वहीं दूसरा आरोपी शावर प्रॉपर्टी डीलिंग के धंधे से जुडा है। दोनों आरोपी जो रिश्ते में चाचा-भतीजा है उनसे पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यासीन राजधानी के क्लब में आने वाली लड़कियों को प्री में ड्रग्स की लत लगाकर उनको यौन शोषण के धंधे में धकलेता था।

यासीन राजधानी के रातीबड़ इलाके में बडी पूल पार्टी का आयोजन करता था जिसमें बड़ी संख्या युवक और युवतियां शामिल होते थे। देर रात तक चलने वाली इन पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई की जाती थी और फिर नशे में युवतियों का यौन शोषण किया जाता था। पुलिस की जांच में आरोपी यासीन के मोबाइल से लड़कियों के यौन शोषण के आपत्तिजनक वीडियो भी मिले है। जिसके आधार पर पुलिस सोशल मीडिया के जरिए पीड़ित लड़कियों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।

पुलिस ने मंगलवार रात चाचा-भतीजे शाहवर अहमद और यासीन अहमद को राजधानी के पॉश इलाके से गिरफ्तार किया था। दोनों शहर के क्लबों और पबों में एमडी ड्रग्स की सप्लाई करते थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे युवतियों को नशे का आदी बनाकर दुष्कर्म करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से ड्रग्स के साथ विधानसभा का पास लगी गाड़ी जब्त की है। जांच में खुलासा हुआ है कि विधानसभा का पास किसी सौरभ नाम के पत्रकार के नाम से जारी हुआ था जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच का दायरा और बढ़ा दिया है।

हाईप्रोफाइल रेप और लव जिहाद कांड से जुड़े तार-पुलिस के गिरफ्तार में आए आरोपियों के तार भोपाल के नामी कॉलेज में पढने वाली लड़कियों से रेप और लिहाद से जुड़ते नजर आ रहे है। पुलिस ने दोनों ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद रेप कांड से जुडे क्लब-90 के संचालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब क्लब-90 में हुई ड्रग्स पार्टी तक अपना जांच दायरा बढ़ा दिया है। पुलिस को ड्रग्स तस्करी के आरोपित यासीन के मोबाइल में 20 से अधिक वीडियो मिले हैं, जिनमें लड़कियों का यौन शोषण किया जा रहा है। जिन वीडियो में पीड़िताओं की पहचान नहीं हो पा रही है, उनके संबंध में टीआइटी कालेज प्रकरण में पूछताछ की जा सकती है।

राजनेताओं और पुलिस के गठजोड़ का खुलासा-वहीं भोपाल में ड्रग्स तस्करों के राजेनताओं और पुलिस के अफसरों औ कर्मचारियों से गठजोड़ का खुलासा हुआ है। सोशल मीडिया पर यास्मीन और शाहवर के राजनेताओं के साथ कई फोटो वायरल हो रहे है। वायरल फोटो में यास्मीन सूबे के कई मंत्रियों और सीनियर नेताओ के साथ नजर आ रहा है जिसको लेकर कांग्रेस अब भाजपा और सरकार पर हमलावर है।

मानवाधिकार आयोग ने उठाए सवाल-वहीं भोपाल में लवजिहाद और ड्रग् के हाईप्रोफाइल रैकेट का खुलासा होने के बाद अब मानवाधिकार आयोग ने सख्त रूख दिया है। आयोग के सदस्य प्रियंक काननूनगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा भोपाल का आपराधिक ताना-बाना समझिए।स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाली हिंदू लड़कियों को लक्षित कर उनको पार्टियों के बहाने ड्रग्स की लत लगवाना, बलात्कार कर के वीडियो बनाना,वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल कर सामूहिक यौन शोषण करना और फिर इस्लाम में धर्मांतरण का दबाव बनाकर आजीवन के लिए सेक्स स्लेव बना कर रखना”।

उन्होंने आगे लिखा कि हमारी जाँच की फ़ाइंडिंग्स में हमने साफ़ साफ़ लिखा है कि पुलिस की जाँच अपर्याप्त है जाँच की दिशा अपराध के संरक्षकों की तरफ़ होना चाहिए अतः पुनः जाँच के लिए निर्देश दिए। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सख्ती के बाद दो दिन पहले जिस यास्मीन मछली और शावर को पुलिस में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है उन दोनों के फ़ोन में कथित रूप से 20 से अधिक लड़कियों के पोर्न वीडियो मिले हैं। मुझे फोटो प्रमाण के साथ सूचना मिली है कि यास्मीन का चाचा सोहेल पुलिस के कई अफ़सरों का दोस्त है,इन अफ़सरों के भोपाल में रहते निष्पक्ष जाँच संभव नहीं है। आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जिम्मी मगिलिगन सेंटर में 12 देशों के छात्रों ने पद्मश्री जनक पलटा मगिलिगन से सस्टेनेबल डेवलपमेंट को आत्मसाथ किया