सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र में एक अजीब वाकिया सामने आया है। दरअसल, यहां पर 2 सगे भाइयों ने एक ही लड़की से विवाह करके सभी को चौंका दिया है। यह खबर तेजी से वीडियो वायरल हो रही है। यह शादी 12, 13 और 14 जुलाई को बड़े ही धूम धाम से दोनों परिवारों की सहमति से हुई है। इस शादी की पूरे प्रदेश में अब चर्चा होने लगी है। इस दौरान परिवार के अलावा, गांव के काफी लोग भी इस शादी में शामिल हुए थे। तीन दिन तक चली इस शादी में खूब ढोल नगाढ़े बजे और वीडियो शूट भी किया गया।
क्या करते हैं तीनों: बताया जा रहा है कि शिलाई गांव के थिंडो खानदान से संबंध रखने वाले आदमी ने अपने दोनों बेटों का विवाह कुन्हट गांव की लड़की से पूरे रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न करवाई है। यह तीनों ही शिक्षित और संपन्न परिवार से संबंध रखते हैं। एक दूल्हा जल शक्ति विभाग में सेवारत हैं, जबकि दूल्हा विदेश में नौकरी करता है। बताया जा रहा है कि दुल्हन शिक्षिका है। सोशल मीडिया पर लोग इस शादी पर सवाल उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि आधुनिक समय में लड़की दो भाइयों से शादी करने के लिए कैसे राजी हुई?
प्राचीन परंपरा:
यह गिरिपारा क्षेत्र की प्राचीन परंपरा है। हाटी समाज इसे उजला पक्ष कहा जाता है। सिरमौर और उत्तराखंड के जौनसार बावर में पुराने समय में एक महिला से कई लोगों के शादी करने की पंरपरा थी। इस पंरपरा के तहत दो या अधिक भाई एक ही लड़की से शादी करते थे। हालांकि, अब यह परंपरा खत्म हो चुकी थी लेकिन ताजा मामले ने इस परंपरा को फिर से चर्चा में ला दिया है। माना जाता है कि जमीन और प्रॉपर्टी के बंटवारे से बचने के लिए 2 से अधिक भाई एक ही महिला से शादी करते थे। किन्नौर जिले में भी पहले इसी तरह की परंपरा थी। इस पंरपरा को पांडवों से भी जोड़ा जाता। बताया जा रहा है कि पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए दो भाईयों ने एक युवती से शादी की है।