Alien ने महिला को किया 18 बार प्रेग्नेंट, पुरुष का दावा- एलियंस के यंत्र से टूट गई शादी, अपहरण, गर्भावस्था और दावों की अनसुनी कहानियां

एलियंस की रहस्यमयी घटनाओं का क्या है सच

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (19:22 IST)
aliens and UFOs Shocking stories in hindi : एलियन दुनिया के लिए हमेशा से एक रहस्य बने रहे हैं। इनसे जुड़ी कई चौंकाने वाली घटनाएं सामने आती रहती हैं, जिन्होंने लोगों को हैरत में डाल दिया है। एलियंस या यूएफओ (उड़न तश्तरी) को लेकर पूर्व में कई अविश्वसनीय दावे किए गए हैं।
ALSO READ: जब 8 भारतीयों को उठाकर ले गए थे एलियंस, सिर्फ 2 ही लौट पाए
एलियंस और UFO से जुड़े ये दावे बेहद ही रहस्यमयी और चौंकाने वाले हैं। हालांकि, इन दावों की सत्यता को प्रमाणित करने के लिए कोई ठोस वैज्ञानिक प्रमाण उपलब्ध नहीं है। फिर भी, ये कहानियां लोगों को एलियन दुनिया के बारे में सोचने पर मजबूर करती हैं और उनके अस्तित्व को लेकर उत्सुकता बढ़ाती हैं।इनमें इंसानों को चोट लगने, अपहरण करने और उनके साथ 'यौन संबंध' बनाने जैसी अजीब (Paranormal Experience) घटनाएं शामिल हैं। आर्टिकल में हम कुछ अनोखे किस्सों पर चर्चा करेंगे-
 
18 बार गर्भवती होने का दावा : इटली की 46 वर्षीय गियोवन्ना पोद्दा ने 2010 में एलियंस से जुड़ा एक चौंकाने वाला दावा किया था। गियोवन्ना के अनुसार, बचपन में ही एलियंस ने उनका अपहरण कर लिया था और इस दौरान उन पर कई तरह के प्रयोग किए गए। गियोवन्ना ने एलियंस द्वारा 18 बार गर्भवती होने का भी दावा किया था। इटली के एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू के दौरान गियोवन्ना ने बताया कि उन्हें 4 साल की उम्र में पहली बार एलियंस ने अगवा किया था। "ग्रे एलियंस" उन्हें फ्लाइंग सॉसर यूएफओ में ले जाते थे और उन्हें मेटल के बेड पर लिटाते थे। गियोवन्ना ने कहा कि उन पर कई तरह के शारीरिक परीक्षण और प्रयोग किए जाते थे। उन्होंने उनके शरीर से टिश्यू और ब्लड सैंपल भी लिए।
गियोवन्ना ने यह भी दावा किया था कि उनके पास एलियंस के स्पेसशिप के वीडियो और फोटो सबूत भी हैं। उन्होंने एलियंस के भी वीडियो बनाए थे, जिनमें से कुछ "ग्रे" और बाकी "रेपिटिलियंस" थे। गियोवन्ना ने अपने गर्भपात में निकले भ्रूण की फोटो कई ऑनलाइन कॉन्स्पिरेसी थ्योरी फोरम जैसे बिफोर इट्स न्यूज पर अपलोड की थी। ये फोटोज एलियन ह्यूमन हाइब्रिड फीटस की थीं, जिसे 2010 में गर्भपात के दौरान उनके पेट से निकाला गया था। विशेषज्ञों ने इस फोटो को असली बताया था और किसी तरह के छेड़छाड़ की बात से इनकार किया था।
 
UFO द्वारा 5 बार गर्भवती करने का दावा : "द सन" की एक रिपोर्ट में पेंटागन को सौंपे गए दस्तावेजों के हवाले से बताया गया कि एक गवाह ने दावा किया कि यूएफओ ने इंसानों के साथ यौन संबंध बनाए और यहां तक कि एक महिला को गर्भवती भी कर दिया। रिपोर्ट में मनुष्यों के बीच पांच बार 'यौन संबंध' बनाने की सूचना मिली है। यह चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब एक रिपोर्ट में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने उन लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और उनके बयान लिए, जिन्होंने UFO से मिलने के बाद 'पैरानॉर्मल एक्सपीरियंस' (Paranormal Experience) का दावा किया था।
ALSO READ: भारत में एलियंस के उतरने के 7 स्थान, 10 चौंकाने वाली बातें
गवाहों के चौंकाने वाले खुलासे : अमेरिका स्थित MUFON नामक एजेंसी ने इंसानों और उन पर UFO देखे जाने के जैविक प्रभावों के बारे में बताया है। इसमें UFO के संपर्क में आए इंसानों की किडनैपिंग, प्रेग्नेंसी, सेक्सुअल रिलेशन, टेलीपैथी का अनुभव जैसी अजीबोगरीब घटनाओं का जिक्र है। पेंटागन के दस्तावेजों में गवाहों ने चौंकाने वाली बातें बताईं। इसमें कहा गया कि यूएफओ/एलियन के करीब जाने से लोग घायल हो सकते हैं, विकिरण से जल सकते हैं, मस्तिष्क की समस्या हो सकती है या उनकी नसों पर प्रभाव पड़ सकता है। इसके अलावा गवाहों के अन्य अनुभवों में बुरे सपने आना, आवाज का चले जाना, आंख में चोट, सांस लेने में तकलीफ और वजन घटना जैसी घटनाएं शामिल हैं।
 
एलियंस के यंत्र के कारण टूटी शादी : अमेरिका में रहने वाले स्टीव कोलबर्न नामक एक व्यक्ति ने एक अजीब दावा किया। उन्होंने कहा कि एलियंस ने उनका अपहरण कर लिया और उनके हाथ में एक यंत्र डालकर उनकी जिंदगी को तबाह कर दिया। यंत्र के कारण उनकी शादी टूट गई। स्टीव ने यह भी दावा किया कि वे एलियंस के यान यूएफओ में सैकड़ों बार बैठ चुके हैं। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत एक एलियन यान से हुई थी जो पेड़ के ऊपर मंडरा रहा था। स्टीव ने बताया कि एक उपकरण की सहायता से उनके हाथ में एक यंत्र डाल दिया गया।
 
उन्होंने बताया कि जब एलियन उन्हें वापस छोड़ गए तब से लेकर अब तक उनकी जिंदगी कभी सामान्य नहीं रही। इंसान जो काम कर रहे थे, वह उन्हें अप्रासंगिक लगने लगे। स्टीव ने दावा किया कि इस यंत्र के कारण उनका अपनी पत्नी से तलाक हो गया। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी इससे खुश नहीं थी और इसके लिए उन पर आरोप लगा रही थी। Edited by : Sudhir Sharma 
नोट: यह लेख विभिन्न दावों और रिपोर्टों पर आधारित है। इनके दावों की सत्यता वेबदुनिया नहीं करता है।

सम्बंधित जानकारी

दिल्ली चुनाव में AAP को किस-किस का साथ, कांग्रेस क्यों पड़ी अलग-थलग

बैंक मैनेजरों ने लगाई चालू खातों में सेंध, खरीदा लाखों रुपए का सामान, 3 प्रबंधक समेत 6 गिरफ्तार

चोरी में कुछ नहीं मिला तो मकान की मालकिन को Kiss करके भागा चोर

Delhi में Arvind Kejriwal का सनातन दांव, चुनाव से पहले BJP के सैकड़ों भगवाधारी AAP में शामिल

रामगिरी महाराज की मांग 'वंदे मातरम्' हो भारत का राष्ट्रगान, जितेंद्र आव्हाड़ बोले- जूते से पीटने का समय आ गया

Beed Sarpanch Murder : क्‍या हत्‍यारों को था राजनीतिक समर्थन, सरपंच के परिजन बोले- जांच से होगा मामले का खुलासा

संदीप दीक्षित की प्रोफाइल, क्या ले पाएंगे मां शीला दीक्षित की हार का बदला

GST दुनिया की सबसे खराब कर प्रणाली, कांग्रेस ने केंद्र पर लगाया यह आरोप

Aliens: एलियंस ने धरती पर बसा रखा है शहर, आखिर कहां है ये एलियंस सिटी?

इसराइल-हमास युद्ध में अब तक 46006 फिलिस्‍तीनियों की मौत, 109378 हुए घायल, मृतकों में आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे

अगला लेख