नेटिजन्स तो कमाल होते हैं, वे ऐसी ऐसी गलतियां पकड़ लेते हैं, जिसका कोई अंदाजा ही नहीं। हाल ही में एक विज्ञापन सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। यूजर्स ने अमिताभ बच्चन के फोटो में एक ऐसी गलती पडक डाली कि लोग हैरान हो रहे हैं।
दरअसल, एक यूजर ने देखा कि फोटो में बिग बी के हाथ को फोटोशॉप किया गया है। बस फिर क्या था, लोग भी इस शख्स की बात से सहमत हो गए और उसकी नजर की तारीफ भी करने लगे।
लोग अब यही कह रहे हैं कि किसी की नज़रें इतनी तेज़ कैसे हो सकती है। जिस पर बाकी लोगों का ध्यान कभी पहुंच ही ना सके। ऐसा ही कुछ हुआ है सोशल मीडिया पर, जहां एक शख्स ने अमिताभ बच्चन के एक विज्ञापन में बड़ी गलती पकड़ ली है। यूजर ने देखा कि फोटो में बिग बी (Big B) के हाथ को फोटोशॉप किया गया है।
अमिताभ बच्चन के विज्ञापन वाली इस तस्वीर को ट्विटर पर @yadsul नाम के यूजर ने शेयर किया है। कैप्शन में लिखा- क्या किसी ने गौर किया कि पिताजी के लंबे हाथ कितनी दूर तक जा रहे हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि मॉडल कोई फिल्म स्टार नहीं है, और बिग-बी उसके साथ पोज नहीं देना चाहते थे! फोटोशॉप के लिए 10 में से 1 नंबर...1 नंबर महिला को दृढ़ता से पोज करने के लिए देंगे।
वायरल हो रही इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बच्चन साहब एक लड़की साथ खड़े हैं। ऐसा दिखाया जा रहा है कि वो दुल्हन के आउटफिट में खड़ी लड़की के पिता है। बिग-बी का बायां हाथ बेटी के कंधे के पास है। लेकिन, जब ध्यान से देखेंगे तो हाथ काफी अजीब सा लग रहा है। लोगों का मानना है कि फोटोशॉप के जरिए हाथ को वहां सेट किया है।