Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बीमार बेटी की ख़ुशी के लिए मां ने किया ऐसा काम… दुनिया ने कहा- मां तुझे सलाम!

हमें फॉलो करें बीमार बेटी की ख़ुशी के लिए मां ने किया ऐसा काम… दुनिया ने कहा- मां तुझे सलाम!
, शनिवार, 28 अगस्त 2021 (14:00 IST)
लोग भगवान के पहले मां को दर्जा देते हैं, मां ने दुनिया में कई मिसालें भी पेश की हैं। लेकिन एक मां ने अपनी बेटी की खुशी के लिए ऐसा काम कर दिया कि दुनिया मां तुझे सलाम कह रही है। सोशल मीडिया पर एक ख़बर तेजी से वायरल हो रही है।

ख़बर के अनुसार, एक मां अपनी बेटी की जान बचाने के लिए अपनी बेटी की बेटी को जन्म दिया है। जी हां, द सन के मुताबिक, मां को जब पता चला कि उसकी बेटी बच्चे को जन्म नहीं दे सकती और ऐसा किया तो उसकी जान भी जा सकती है तो मां ने ये फैसला लिया और उसने अपनी नातिन को जन्म दिया।

द सन के मुताबिक, ये ख़बर ब्राजील की है। यहां एक नानी ने अपनी नातिन को जन्म देकर साबित किया है कि मां अपने बच्चों की भलाई के लिए कुछ भी कर सकती है। यह पूरा मामला ब्राजील के सेंट कटरीना शहर का है, यहां 53 साल की रोजिकलिया डी एब्रू कार्सेम ने अपनी बेटी की बेटी को जन्म दिया है। जब ये ख़बर लोगों को पता चली तो लोग हैरत में है। ये खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।

रोजिकलिया डी एब्रु कार्सेम की 29 साल की बेटी है, जिसे 2014 से पल्मनरी एम्बॉलिज्म नाम की बीमारी है। इस बीमारी में खून का थक्का शरीर में जम जाता है। ऐसे में डॉक्टर प्रेग्नेंसी से दूर रहने की सलाह दे रहे थे। अगर रोजिकलिया की बेटी प्रेग्नेंट होती तो जान जाने का ख़तरा था। जब इस बारे में मां को पता चला तो उन्होंने ऐसा फ़ैसला लिया जो एक मिसाल है।

अपने इस निर्णय पर रोसिकलिया ने कहा कि ये उनका अपनी बेटी के प्रति प्रेम है। अपनी बेटी का हौसला बढ़ाने के लिए उन्होंने ये फैसला लिया है। रोसिकलिया बताती हैं कि मेरा सौभाग्य है कि मेरी कोख से बेटी और नातिन का जन्म हुआ है।

रोसिकलिया की बेटी का नाम इन्ग्रिड है और उनके पति का नाम फैबिआना है। दोनों अपनी बेटी पाकर बेहद ख़ुश हैं। IVF तकनीक की मदद से बेटी का जन्म हुआ है। इस में करीब 5 लाख रुपये ख़र्च हुए हैं, जो क्राउडफंडिंग के ज़रिए जुटाए गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Uttarakhand में बारिश से हाहाकार, नैनीताल-हल्द्वानी हाइवे में भू-स्खलन से ट्रैफिक रुका, मौसम विभाग ने जारी किया Yellow Alert